ऑथर A K Sharma

Etah News : अलीगढ़ मंडल के डीआईजी प्रभाकर चौधरी एटा पहुंचे, सुरक्षा स्थिति का निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर उतरे

अलीगढ़ मंडल के डीआईजी प्रभाकर चौधरी एटा पहुंचे, सुरक्षा स्थिति का निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर उतरे
UPT | भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च किया

Oct 11, 2024 09:58

अलीगढ़ मंडल के नवनियुक्त पुलिस उप महानिरीक्षक प्रभाकर चौधरी ने पहली बार जनपद का भ्रमण किया और इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च किया।

Oct 11, 2024 09:58

Etah News : एटा जिले में शुक्रवार को नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज ने पहली बार जिले का दौरा किया। सबसे पहले डीआईजी ने रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण किया और उसके बाद पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आगामी त्योहारों की तैयारियों की भी समीक्षा की।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च किया
अलीगढ़ मंडल के नवनियुक्त पुलिस उप महानिरीक्षक प्रभाकर चौधरी ने पहली बार जनपद का भ्रमण किया और इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च किया। पैदल मार्च के दौरान डीआईजी और एसएसपी एटा ने रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया और रामलीला मैदान में बने सीसीटीवी हब को चेक करते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। 


कानून व्यवस्था बनाये रखने के  निर्देश दिए
उसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक, अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ द्वारा पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह एवं राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर लंबित विवेचनाओं, वांछितों की गिरफ्तारी, आईजीआरएस, कानून व्यवस्था, जनसुनवाई, मिशन शक्ति एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
         
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर  संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री कृष्ण मुरारी दोहरे, क्षेत्राधिकारी अलीगंज  धांशु शेखर, क्षेत्राधिकारी सकीट नितीश गर्ग व क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु सुश्री कृतिका सिंह भी मौजूद रहे।

Also Read

तमंचा दिखाकर बंधक बनाया, तीन पशु खोल ले गए

11 Oct 2024 05:26 PM

हाथरस हाथरस में पुलिस बनकर बदमाशों ने बुजुर्ग को लूटा : तमंचा दिखाकर बंधक बनाया, तीन पशु खोल ले गए

जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र गांव खेड़ा फिरोजपुर में पुलिस वाला बताकर घर के बाहर प्लॉट में सो रहे बुजुर्ग को आधा दर्जन बदमाशों ने... और पढ़ें