Aligarh News : एएमयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा

एएमयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा
UPT | AMU में प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया

Jan 08, 2025 20:28

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

Jan 08, 2025 20:28

Short Highlights
  • एएमयू में प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा 
  • 31 जनवरी, 2025 तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं

Aligarh news : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न संकायों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएंगी।

एएमयू में प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा 

9 अप्रैल, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय के बीए (ऑनर्स) पाठ्यक्रमों जैसे फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन की प्रवेश परीक्षाएं होगी । 13 अप्रैल 2025 को कृषि विज्ञान संकाय में बीएससी (ऑनर्स) कृषि (स्व-वित्तपोषित योजना के तहत) , विज्ञान एवं जीवन विज्ञान संकाय में बीएससी (ऑनर्स), वाणिज्य संकाय में बीकॉम, कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में बीए (ऑनर्स) के एग्जाम होगे। 16 अप्रैल 2025 को बीएससी एवं डिप्लोमा इन पैरामेडिकल कोर्स, बीआरटीटी (रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी) की प्रवेश परीक्षाएं होगी। 20 अप्रैल 2025 को बी टेक, बी आर्च (पेपर-फर्स्ट), बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा होगा। 22 अप्रैल  2025 को बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा होगी। 27 अप्रैल, 2025 को डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (विज्ञान, मानविकी एवं वाणिज्य स्ट्रीम), ब्रिज कोर्स.  सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट की प्रवेश परीक्षा होगी।


31 जनवरी, 2025 तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं

एएमयू ने आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी, 2025 को शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी, 2025 तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी, 2025 है । अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की आधिकारिक वेबसाइट www.amucontrollerexams.com पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि उम्मीदवार समय पर आवेदन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को सही तरीके से अपलोड करें। प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित कोई भी जानकारी, जैसे एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र, और अन्य दिशा-निर्देश, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट किए जाएंगे।
 

Also Read

 परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

9 Jan 2025 11:25 AM

अलीगढ़ मां की गोद से छिटककर तीसरी मंजिल से गिरा मासूम : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अलीगढ़ में बाबरी मंडी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक खुशहाल परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं । और पढ़ें