बदलता उत्तर प्रदेश : एएमयू में 350 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनेगा, होंगी ये खास सुविधाएं

एएमयू में 350 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनेगा, होंगी ये खास सुविधाएं
UPT | जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़

Dec 11, 2024 12:55

एएमयू के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में 350 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा। इस ब्लॉक में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी...

Dec 11, 2024 12:55

Aligarh News : एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 350 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा। इस ब्लॉक में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे मरीजों के इलाज में सहूलियतें मिलेंगी। जेएन मेडिकल प्रशासन ने उच्च शिक्षा वित्त एजेंसी (हायर एजुकेशन फाइनेंस एजेंसी) को प्रस्ताव भेजा है।

350 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कॉलेज प्रशासन तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रशासन ने उच्च शिक्षा वित्त एजेंसी के लिए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक शुरू करने के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। ग्रांट मिलते ही ट्रॉमा सेंटर के सामने साइकिल स्टैंड की जगह पर इस ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ब्लॉक में न्यूरोथेरेपी, प्लास्टिक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी की सुविधाएं मिलेंगी।



इन सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के लिए उच्च शिक्षा वित्त एजेंसी को 350 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। ब्लॉक में न्यूरोथेरेपी, प्लास्टिक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी की सुविधाएं होंगी। हालांकि, यह सुविधाएं पहले से ही यहां पर हैं। इन सभी सुविधाओं को आर्थिक सहायता मिलने पर इन्हें पहले से और बेहतर बनाया जाएगा।

62 साल पहले हुआ था उद्घाटन
1955 में डॉ. जाकिर हुसैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब भी गया था। 2 अक्टूबर 1962 को विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन हुआ था। इसमें नवाब इब्ने खान छतरी भी शामिल थे, जो आज भी मौजूद हैं। उस समय सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला ने मेडिकल कॉलेज के लिए 10 लाख रुपये दिए थे।

मेडिकल कॉलेज की सीटों की संख्या बढ़ाई गई
एएमयू के पूर्व राष्ट्रपति अधिकारी डॉ. राहत अबरार का कहना है कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी में की जा रही थी। 1985 में प्रोफेसर सैयद मोहम्मद हाशिम ने मेडिकल कॉलेज में बाकी हिस्सों की सीटों की संख्या 50 से 100 कर दी थी। इसके बाद 1998 में उस के कुलपति महमूद उर रहमान ने सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 कर दी थी।

Also Read

पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

12 Dec 2024 12:32 PM

हाथरस चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की... और पढ़ें