यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर सिपाही बनने का सपना देखने वाली अलीगढ़ की ममता के परिवार की खुशियां दो दिन में ही खत्म हो गई। सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल परीक्षा से पहले ही ममता जिंदगी की दौड़ हार गई।
अलीगढ़ की ममता का सिपाही बनने का सपना अधूरा : फिजिकल परीक्षा से पहले हुई मौत, सेलेक्ट होने की खुशी तीन दिन में खत्म
Nov 24, 2024 15:05
Nov 24, 2024 15:05
- लिखित परीक्षा परिणाम में 212 अंकों के साथ पास
- फिजिकल परीक्षा से पहले जिंदगी की दौड़ हारी
- सुबह दौड़ लगाते वक्त आया अटैक
सुबह दौड़ लगाते वक्त आया अटैक
बीएससी की पढ़ाई कर रही ममता ने सिपाही भर्ती का आवेदन भरा और लिखित परीक्षा परिणाम में वह 212 अंकों के साथ पास हुई। परिणाम तीन दिन पहले ही आया। मगर वह पहले से ही सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी के लिए गांव से अर्राना कांटा तक रोजाना सुबह दौड़ लगाती थी। गांव में ही अपने परिवार के कोचिंग-लाइब्रेरी संचालक चाचा हरिमोहन चौधरी के यहां तैयारी करती थी। शनिवार सुबह भी वह अपनी कुछ सहेलियों के साथ पांच बजे दौड़ने निकली। दौड़ते हुए कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक ममता बेहोश होकर गिर पड़ी। सहेलियों द्वारा दी गई सूचना के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
"मां, देखना एक दिन पुलिस अफसर बनूंगी"
ममता का सपना था कि वह एक दिन पुलिस अफसर बनेगी। वह हमेशा अपनी मां से कहती थी, "मां, देखना एक दिन मैं पुलिस अफसर बनूंगी।" ममता का सपना था कि पहले सिपाही बनेगी, फिर दरोगा की परीक्षा की तैयारी करेगी और आगे बढ़ते हुए अफसर बनेगी। परिवार वालों का कहना है कि ममता बहुत मेहनत कर रही थी। उसकी कड़ी मेहनत से सभी को उम्मीद थी कि वह पुलिस सेवा में अपना स्थान बनाएगी। लेकिन जब वर्दी मिलने का समय करीब आया, तो अचानक यह खुशी उनसे छीन ली गई।
Also Read
24 Nov 2024 05:22 PM
अलीगढ़ कमिश्नर और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित रोल प्रेक्षक चैत्रा वी. ने रविवार को अलीगढ़ जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और पढ़ें