अलीगढ़ नगर निगम का गजब कारनामा :  स्थानीय निधि लेखा परीक्षा रिपोर्ट में खुलासा, स्कूटी-बाइक से ही उठवा डाली नालों से निकली सिल्ट

स्थानीय निधि लेखा परीक्षा रिपोर्ट में खुलासा, स्कूटी-बाइक से ही उठवा डाली नालों से निकली सिल्ट
UPT | अलीगढ़ नगर निगम

Aug 02, 2024 00:18

अलीगढ़ नगर निगम के अफसरों का एक गजब कारनामा सामने आया है। 29 जुलाई को विधानसभा में पेश की गई स्थानीय निधि लेखा परीक्षा की रिपोर्ट में एक गजब खुलासा हुआ है। नगर निगम द्वारा...

Aug 02, 2024 00:18

Aligarh News : अलीगढ़ नगर निगम के अफसरों का एक गजब कारनामा सामने आया है। 29 जुलाई को विधानसभा में पेश की गई स्थानीय निधि लेखा परीक्षा की रिपोर्ट में एक गजब खुलासा हुआ है। नगर निगम द्वारा नाला सफाई के दौरान निकलने वाली सिल्ट को स्कूटी और बाइक से उठवा दिया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि 6 स्कूटी लगाकर सिल्ट उठाई गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार नगर निगम प्रशासन ने सिल्ट उठान के लिए जो ट्रैक्टर लगाए थे, जब उनके नंबरों की जांच की गई तो वह सभी नंबर स्कूटी और बाइक के पाए गए।

दिखाए गए 6 ट्रैक्टरों के नंबर निकलें स्कूटी के नंबर
जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 20-21 की जो ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई है। उसमें अलीगढ़ नगर निगम में ही 50 करोड़ की अनियमितता सामने आई है। इसमें सबसे बड़ा खेल नाला सफाई के बाद सिल्ट उठान के नाम पर हुआ है। सिल्ट उठान में 14 ट्रैक्टर-ट्राली लगाने की बात की गई है। नगर निगम ने सिल्ट उठान में लगाए गए ट्रैक्टरों की रिपोर्ट उनके नंबरों के साथ पेश की थी। ऑडिट टीम ने जब निगम की रिपोर्ट का सत्यापन किया तो पाया कि ट्रैक्टरों के नंबरों की जांच के दौरान 6 ट्रैक्टरों के जो नंबर बताए गए थे, वह स्कूटी के निकले। नगर निगम ने इन वाहनों को 1.94 लाख रुपये का भुगतान भी किया है। अगर निगम प्रशासन के पास इन ऑडिट आपत्ति का जवाब नहीं है।

ई-रिक्शा में दिखया गया डेढ़ लाख के डीजल का प्रयोग
इन दो वर्ष में कूड़ा उठान व एटूजेड आदि के वाहनों को कुल 19 करोड़ रुपये के डीजल का भुगतान किया गया। जिसमें 1.50 लाख रुपये का डीजल भुगतान ई-रिक्शा यानि बैटरी चलित रिक्शों में दिखा दिया गया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ई रिक्शा को डीजल से कैसे दौड़ा दिया गया। वहीं इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि ऑडिट रिपोर्ट में जो भी आपत्तियां आई थीं, उनका पहले ही जवाब दिया जा चुका है। विधानसभा स्तर पर जो अब जो आपत्तियां पहुंची हैं, मांगे जाने पर उनका भी जवाब दिया जाएगा। सभी विभागों को भी निर्देशित कर दिया गया है।

Also Read

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन मजदूरों को रौंदा, मौके पर तीनों की हुई मौत

26 Dec 2024 08:28 PM

हाथरस Hathras News : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन मजदूरों को रौंदा, मौके पर तीनों की हुई मौत

हाथरस जिले में एटा रोड पर गांव फुलरई मुगलगढ़ी के पास आज शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया... और पढ़ें