Hathras News : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन मजदूरों को रौंदा, मौके पर तीनों की हुई मौत

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन मजदूरों को रौंदा, मौके पर तीनों की हुई मौत
UPT | घटना स्थल का फोटो।

Dec 26, 2024 22:12

हाथरस जिले में एटा रोड पर गांव फुलरई मुगलगढ़ी के पास आज शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया...

Dec 26, 2024 22:12

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एटा रोड पर गांव फुलरई मुगलगढ़ी के पास आज शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया। इसमें तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



आपको बता दें, कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला गौसगंज निवासी करन पुत्र मोहर सिंह (38), शिवम (25) पुत्र रामपाल और 27 वर्षीय अच्छन पुत्र नेक मोहम्मद निवासी मोहल्ला मटकोटा सिकंदराराऊ एटा रोड पर एक पनीर और सफल मटर की फैक्ट्री में काम करते थे। जैसे ही यह तीनों फैक्ट्री से काम कर बाइक से वापस कस्बा सिकंदराराऊ लौट रहे थे तभी सिकंद्राराऊ की ओर से एटा की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने गांव फुलरई मुगलगढ़ी के पास उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
  सड़क पर लहूलुहान हालत में बाइक सवार तीनों मजदूरों को पड़ा देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वही हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वही डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को पकड़ लिया है और मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : यूपी के संभल का समृद्ध इतिहास : आज भी गूंजती है पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल सरीखे शूरवीरों की गाथा...
 

Also Read

 देश की अर्थव्यवस्था पर  महत्वपूर्ण विचार किये थे व्यक्त  

27 Dec 2024 02:24 PM

अलीगढ़ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में डॉ. मनमोहन सिंह ने किया था यादगार संबोधन : देश की अर्थव्यवस्था पर  महत्वपूर्ण विचार किये थे व्यक्त  

सन् 2003 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के दीक्षांत समारोह में भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के प्रमुख स्तंभ रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। और पढ़ें