Aligarh News : डीएम बोले-विकास योजनाओं और जनसमस्याओं के निस्तारण पर जोर दें अफसर

डीएम बोले-विकास योजनाओं और जनसमस्याओं के निस्तारण पर जोर दें अफसर
UPT | डीएम ने जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण को अपनी प्राथमिकता बताया

Jan 21, 2025 21:00

कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को अलीगढ़ के नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की।

Jan 21, 2025 21:00

Short Highlights
  • बागवानी और फोटोग्राफी में है रूचि 
  • विकास योजनाओं और जनसमस्याओं पर जोर
  • शहर और ग्रामीण क्षेत्रों पर समान ध्यान
Aligarh News  :  कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को अलीगढ़ के नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जिले की विकासपरक योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने और जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण को अपनी प्राथमिकता बताया। संजीव रंजन भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के निवासी हैं। उन्होंने आईआईटी धनबाद से बी-टेक किया है और इससे पहले गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ सहित कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर सेवाएं दी हैं ।

बागवानी और फोटोग्राफी में है रूचि 
संजीव रंजन ने बताया कि संभल उनका पहला जिला था, जहां उन्होंने जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया। इसके बाद सिद्धार्थनगर और प्रतापगढ़ में भी वह जिलाधिकारी रहे। अलीगढ़ उनका चौथा जिला है । इसके अलावा उन्होंने कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट और सहारनपुर में सीडीओ के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। बागवानी और फोटोग्राफी उनकी व्यक्तिगत रुचियां हैं।

विकास योजनाओं और जनसमस्याओं पर जोर
प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि अलीगढ़ वासियों की सेवा करने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए वह सुनिश्चित करेंगे कि विकास कार्यों और निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। जनसमस्याओं और शिकायतों का निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने आगे कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और अन्तर्विभागीय समन्वय में किसी कमी को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी ।

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों पर समान ध्यान
संजीव रंजन ने अलीगढ़ को एक महानगर बताते हुए कहा कि यहां नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ बड़े पैमाने पर कृषि कार्य भी होता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया। किसानों की समस्याओं के समाधान पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने शहर की यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की समस्या, जलभराव, यातायात नियमों के पालन और सफाई व्यवस्था जैसे मुद्दों पर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया। जिलाधिकारी ने इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया। 

Also Read

पीतल की मूर्ति चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, व्यापारी के यहां चुराई थी पांच सौ किलोग्राम की मूर्तियां

21 Jan 2025 06:10 PM

अलीगढ़ Aligarh News : पीतल की मूर्ति चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, व्यापारी के यहां चुराई थी पांच सौ किलोग्राम की मूर्तियां

अलीगढ़ में पीतल की मूर्तियां चुराने वाले गैंग को सरगना को पकड़ा गया है, पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी के साथियों को चिन्हित किया गया है, जो जेल में निरुद्ध हैं। और पढ़ें