झांसी में ट्रक में घुसी कार : तीन दोस्तों की हुई मौत, सगाई समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा

तीन दोस्तों की हुई मौत, सगाई समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा
UPT | सड़क हादसे में तीन की मौत।

Jan 22, 2025 02:27

खबर यूपी के झांसी से है। जहां बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम बडौरा में पेट्रोल पंप के पास मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे कुत्ते को बचाने की कोशिश में चालक ने....

Jan 22, 2025 02:27

Jhansi News : खबर यूपी के झांसी से है। जहां बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम बडौरा में पेट्रोल पंप के पास मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे कुत्ते को बचाने की कोशिश में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। इससे कार आगे चले रहे ट्रक से टकराकर पास के मैदान में खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चिस्गांव का रहने वाले करन विश्वकर्मा, प्रद्युम्न यादव और प्रद्युम्न सेन की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : शीतलहर को देखते हुए गोरखपुर में एक बार फिर स्कूल बंद : 23 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

कार के उड़े परखच्चे 
पुलिस के अनुसार चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिया (सुल्तानपुर) के करन की मंगलवार को ललितपुर में सगाई थी। वह अपने दोनों दोस्तों के साथ कार से घर लौट रहा था। जैसे ही वे बड़ौरा के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी कार के सामने कुत्ता आ गया और यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला। तीनों दोस्तों की उम्र 25-26 वर्ष बताई गई है।

ये भी पढ़ें : फतेहपुर में छात्राओं से भरी बस की ट्रेलर से टक्कर : एक छात्रा की मौत, 14 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

सीसीटीवी फुटेज वायरल
हादसे की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कार चालक आगे चल रहे ट्रकों को ओवरटेक कर रहा है। इसी समय सड़क पर कुत्ता आ जाता है। इससे बचने के लिए वह कार को सीधे हाथ पर कट मारता है। इसी जल्दबाजी में कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है।

 

Also Read

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर झांसी में भव्य धार्मिक आयोजन

22 Jan 2025 07:45 AM

झांसी Jhansi News : अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर झांसी में भव्य धार्मिक आयोजन

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, झांसी शहर में 22 जनवरी, बुधवार को भव्य धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। मंदिरों से लेकर घरों तक, हर जगह दीप जलाए जाएंगे, सुंदरकांड का पाठ होगा, भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया ... और पढ़ें