Varanasi News : कैंट जीआरपी ने 42 लाख रुपये किए बरामद, एटीएस और जीएसटी की टीम पूछताछ में जुटी, जानें पूरा मामला

कैंट जीआरपी ने 42 लाख रुपये किए बरामद, एटीएस और जीएसटी की टीम पूछताछ में जुटी, जानें पूरा मामला
UPT | जीआरपी खुलासा करते हुए।

Jan 22, 2025 01:00

कैंट रेलवे जीआरपी ने मंगलवार शाम एक अभियुक्त के पास से 42 लाख रुपये के 500 - 500 के नोट बरामद किया है। जो वाराणसी से हावड़ा जा रहा...

Jan 22, 2025 01:00

Varanasi News : कैंट रेलवे जीआरपी ने मंगलवार शाम एक अभियुक्त के पास से 42 लाख रुपये के 500 - 500 के नोट बरामद किया है। जो वाराणसी से हावड़ा जा रहा था। जीआरपी ने इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। अभियुक्त से एटीएस, जीएसटी तथा आईबी द्वारा पुछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : फतेहपुर में छात्राओं से भरी बस की ट्रेलर से टक्कर : एक छात्रा की मौत, 14 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के खिलाफ अभियान
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ मेला एवं 26 जनवरी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कैंट जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के नेतृत्व में प्लेट फार्म नं0-8-9 पर थे। नये फुटओवर ब्रिज सीढ़ी के नीचे एक व्यक्ति काला बैग लिए संदिग्ध दिखाई दिया। जिससे पुलिस ने पकड़कर जांच की गई तो उसके पास से 500 - 500 के 84 बंडल 42 लाख रुपये बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें : शीतलहर को देखते हुए गोरखपुर में एक बार फिर स्कूल बंद : 23 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

आभूषण लेने के लिए लेकर जा रहा था बंगाल
अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम रितेश सेठ (30) निवासी गायघाट बताया। उसने बताया कि वह सिद्धी विनायक के मालिक संजय कसेरा चौक के यहां काम करता है, यह रुपये उन्ही का है। वो बंगाल हावड़ा, आभूषण लेने के लिए लेकर जा रहा था। जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि बरामद रुपए के विषय में व्यक्ति से साक्ष्य मांगा गया तो कोई कागजात नहीं दिखा सका। जिसकी सूचना उच्चाधिकारीगण को दिया गया। अभियुक्त से एटीएस, जीएसटी तथा आईबी द्वारा पूछताछ की जा रही है। व्यक्ति के साथ  इनकम टेक्स टीम द्वारा अग्रीम कार्यवाही की जायेगी ।

Also Read