अलीगढ़ से बड़ी खबर : AMU में तलाशी लेने से नाराज छात्र ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी कर्मी को पीटा

AMU में तलाशी लेने से नाराज छात्र ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी कर्मी को पीटा
UP Times | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

Dec 29, 2023 16:34

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में लाइब्रेरी कर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए उसे जमकर पिटाने का मामला सामने आया है। तलाशी लेने से नाराज छात्र ने ...

Dec 29, 2023 16:34

Aligarh News : उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में लाइब्रेरी कर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए उसे जमकर पिटाने का मामला सामने आया है। तलाशी लेने से नाराज छात्र ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी पर ड्यूटी दे रहे लाइब्रेरी कर्मी को बाहर बुलाकर बेरहमी से पिटा। जिसमें कर्मी को सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद कर्मी को उपचार के लिए AMU के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मारपीट करने वाले छात्र के कमरे को AMU इंतजामिया टीम द्वारा सील कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। शिकायत के आधार पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह है पूरा मामला
बता दें कि कोतवाली सिविल लाइंस इलाके के पीड़ित मोहम्मद अदनान खान एएमयू कैंपस की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में लाइब्रेरी कर्मी के रूप में ड्यूटी पर तैनात थे। देर रात करीब 9:00 मोहम्मद अदनान खान मौलाना आजाद लाइब्रेरी के मुख्य द्वार पर ड्यूटी दे रहा था। उसी दौरान एएमयू में पढ़ने वाला एक छात्र उसके पास पहुंचा और बिना किसी वजह ड्यूटी दे रहे कर्मी के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उसने गाली गलौज का विरोध किया। तो छात्र उसको बात करते-करते लाइब्रेरी से बाहर ले आया। आरोप है कि लाइब्रेरी के गेट से बाहर लाने के बाद कर्मी  कुछ समझ पाता उससे पहले ही छात्र ने उसके ऊपर लात घुसो से हमला बोलते हुए बेरहमी के साथ पिटा। कर्मी को मारपीट करते हुए जमीन पर गिरा लिया। हेलमेट से सिर और  उसके शरीर पर जमकर प्रहार किए। जिसके चलते वह खून से लथपथ हो गया और उसके सिर और कान में गंभीर चोटें आईं। हमलावर छात्र के द्वारा किए जा रहे हमले के दौरान चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मी मौके पर आ गए। मारपीट करने वाला हमलावर पीएचडी के छात्र इमरान थे। जिससे भागने से पहले ही मौके पर पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे AMU कर्मियों द्वारा मारपीट में घायल मोहम्मद अदनान खान को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती करवा दिया।  घटना की सूचना इंतजामिया को दी। पीड़ित की तरफ से प्रॉक्टर कार्यालय के माध्यम से आरोपी छात्र के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। सूचना मिलते ही मौके पर एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन टीम पहुंची और आरोपी छात्र इमरान के आफताब हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया है। पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपी छात्र के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटी हुई है तो वही मामले में एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली का कहना है कि एएमयू इंतजामिया के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Also Read

अधिवक्ता को धमकाने का नया मामला दर्ज, जेल में बंद लोगों ने दी थी धमकी

6 Oct 2024 08:02 PM

कासगंज बहुचर्चित मोहिनी हत्याकांड में अब नया मोड़ : अधिवक्ता को धमकाने का नया मामला दर्ज, जेल में बंद लोगों ने दी थी धमकी

चर्चित मोहिनी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में जेल में बंद हत्यारोपी अधिवक्ता और तीन अन्य नामजद अधिवक्ताओं पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप दर्ज किया गया है। और पढ़ें