Aligarh News : अलीगढ में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, रिपोर्ट देने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत 

अलीगढ में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, रिपोर्ट देने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत 
UPT | रिश्वत लेते लेखपाल पकड़ा गया

Sep 14, 2024 02:31

अलीगढ़ में  एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एक ग्रामीण की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने यह कार्रवाई की है।

Sep 14, 2024 02:31

Short Highlights
  • रिपोर्ट लगवाने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत 
  • एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
Aligarh News : अलीगढ़ में  एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एक ग्रामीण की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने यह कार्रवाई की है। आरोपी लेखपाल सोरन सिंह खैर तहसील के एदलपुर में तैनात है। सोरन सिंह पर आरोप है कि ग्राम सभा की जमीन को लेकर सही रिपोर्ट नहीं लग रहे थे और उसकी एवज में रिश्वत मांग रहे थे। यह घटना थाना खैर इलाके की है। 

रिपोर्ट लगवाने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत 
गांव के ही रहने वाले बंगाली ने जिलाधिकारी और एसडीएम को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें शंकर, हेमलता, मुकेश आदि पर गांव की सुरक्षित भूमि का अवैध आवंटन के बाद विक्रय करना और जमीन पर अवैध निर्माण को रुकवाने की मांग की थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि साजिश कर शंकर ने अवैध  तरीके से जमीन का आवंटन अपने नाम करवा कर हेमलता के हक में जमीन को बेच दिया था। इतना ही नहीं जमीन पर ईट, बालू आदि लाकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। वहीं, उप जिलाधिकारी खैर को इस की शिकायत दर्ज कराई, जहां सुनवाई चल रही थी। तहसील दिवस में भी यह मामला चल रहा था। वहीं, लेखपाल सोरन सिंह रिपोर्ट रोकने के नाम पर पहले 20 हज़ार रुपए ले चुका था। वही  15 हज़ार रुपये और मांग रहा था। रुपया नहीं देने पर विरोधी पार्टी के पक्ष में रिपोर्ट लगाने की बात कह रहा था । इस बात पर बंगाली ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी थी। 

एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाया। लेखपाल सोरन सिंह के निवास पर रिश्वत के रुपए देने के लिए बुलाया था।  एंटी करप्शन टीम ने ग्रामीण को रुपए देकर लेखपाल के पास भेज था। जैसे ही लेखपाल ने रुपए हाथ में पकड़े। वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल सोरन सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी लेखपाल सोरन सिंह को लोधा थाने लाया गया है। जहां आगे की कानूनी कार्रवाई एंटी करप्शन टीम द्वारा की जा रही है।  

Also Read

दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

17 Sep 2024 10:38 PM

कासगंज Kasganj News : दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

कासगंज में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोस्त की चाकुओं से हमला कर हत्या करने वाले वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से... और पढ़ें