अभियान चलाकर फरार वारंटियों की गिरफ्तारी : पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, लंबे समय से चल रहे थे फरार

पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, लंबे समय से चल रहे थे फरार
UPT | पुलिस की गिरफ्त में फरार वारंटी।

Nov 06, 2024 20:28

कासगंज में पुलिस ने फरार वारंटियों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चलाकर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Nov 06, 2024 20:28

Kasganj News: कासगंज जनपद में पुलिस ने फरार वारंटियों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चलाकर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया, जिसमें थाना कोतवाली सदर पुलिस ने तीनों वारंटियों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

काफी समय से चल रहे थे फरार 
जानकारी के अनुसार ये सभी वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे और न्यायालय से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके थे। पकड़े गए वारंटियों में शामिल हैं रामनिवास पुत्र रामप्रकाश (निवासी धनतोरिया, थाना व जिला कासगंज), भगवान सिंह पुत्र वासुदेव (निवासी नगला भूरा मजरा झावर, थाना व जिला कासगंज) और कालिया उर्फ फतेह मोहम्मद पुत्र मुशी वंजारा (निवासी ग्राम नदरई, थाना व जिला कासगंज)।

तीनों वारंटियों को न्यायालय में पेश किया
पुलिस ने तीनों वारंटियों को नियमानुसार विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इनके खिलाफ विभिन्न मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बावजूद वे न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इस अभियान से पुलिस ने एक बार फिर स्पष्ट संकेत दिया है कि फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।  

Also Read

 भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, परिवार की तीसरी पीढ़ी बनी विधायक

23 Nov 2024 04:35 PM

अलीगढ़ खैर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, परिवार की तीसरी पीढ़ी बनी विधायक

खैर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार चारु कैन को बड़े अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। और पढ़ें