भारत की बेटी सबा हैदर ने अमेरिका में हुए चुनाव में जीत का बजाया डंका : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की रही हैं टॉपर छात्रा

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की रही हैं टॉपर छात्रा
UPT | देश की बेटी ने अमेरिका में जीता चुनाव

Nov 06, 2024 23:00

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ी  छात्रा सबा हैदर ने अमेरिका में हुए चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है।  उन्होंने ड्यू पेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में जीत हासिल की है।

Nov 06, 2024 23:00

Short Highlights
  • पिता यूपी जल निगम से हुए हैं रिटायर  
  • एएमयू से किया है एमएससी 
  • समाज और कम्युनिटी के लिए काम करने का है जज्बा 
  Aligarh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ी  छात्रा सबा हैदर ने अमेरिका में हुए चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है।  उन्होंने ड्यू पेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में जीत हासिल की है। अमेरिका में हुए चुनाव में वह डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में थी। सबा शिकागो के इलिनाइस इलाके में रहती हैं। सबा ने ड्यू पेज काउंटी बोर्ड का इलेक्शन जीता है। सबा का एक बेटा है, जिसका नाम अजीम अली है और एक बेटी आईजा अली है। उनके पति का नाम अली काजमी है। जो कि अमेरिका में साफ्टवेयर इडीनियार हैं।  बुलंदशहर के औरंगाबाद इलाके में उनका मकान है, बाद में परिवार के साथ वह अमेरिका में शिफ्ट हो गये। सबा की रिश्तेदारियां अलीगढ़ में भी है।   

पिता यूपी जल निगम से हुए हैं रिटायर  
सबा हैदर ने शुरुआती पढ़ाई गाजियाबाद से की, उनके पिता उत्तर प्रदेश जल निगम में सीनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए और परिवार में इनकी माता अपना एक स्कूल चलाती हैं। वहीं, एक बड़े भाई अब्बास हैदर और छोटे भाई जीशान हैदर है। जिनका दुबई में कारोबार है। बड़े भाई अब्बास हैदर का गाजियाबाद में ही कारोबार है। 

एएमयू से किया है एमएससी 
सबा हैदर ने अपनी उच्च शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हासिल की है। बीएससी की पढ़ाई के बाद सबा हैदर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। एएमयू में एमएससी वाइल्ड लाइफ साइंस में सबा हैदर ने गोल्ड मेडल हासिल किया। 2007 में सबा हैदर शादी होने के बाद अपने पति के साथ अमेरिका में बस गई थी।  

समाज और कम्युनिटी के लिए काम करने का है जज्बा 
इसके बाद सबा हैदर अमेरिका में ही स्कूल बोर्ड की मेंबर बनी। वहां वह योग टीचर ट्रेनर है। खाली वक्त में उन्होंने वहां की महिलाओं को योग सिखाया। सबा को शुरू से ही समाज और कम्युनिटी के लिए कुछ करने का जज्बा था। सबा ने सोशल वेलफेयर और हेल्थ के लिए काम किया। इसके बाद ड्यू पेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीता। सबा हैदर ने करीब नौ हजार वोटों से जीत हासिल की। यहां करीब नौ लाख तीस हजार मतदाता है। उनके कार्यक्षेत्र के अंदर नौ जिले और टाउन आते हैं। वहीं अमेरिका में चुनावी जीत हासिल कर उन्होंने भारत देश का नाम रोशन किया है।  

Also Read

वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

22 Nov 2024 07:30 PM

अलीगढ़ Aligarh News : वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है और पढ़ें