राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीति तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
लखनऊ से बड़ी खबर : 10वीं मंजिल से गिरकर रिटायर्ड जज की बेटी की मौत, पति पर हत्या का आरोप
Nov 06, 2024 22:58
Nov 06, 2024 22:58
रिटायर्ड जज की बेटी की मौत
मामला पीजीआई थाना इलाके के अरावली अपार्टमेंट का है, जहां 32 वर्षीय प्रीति तिवारी की 10वीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतका के पति रविंद्र कुमार द्विवेदी पंजाब नेशनल बैंक में लॉ ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। घटना के तुरंत बाद ही सूचना पाकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने अपार्टमेंट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है और वहां रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की है।
पति पर हत्या का आरोप
प्रीति के पिता और रिटायर्ड जज एसपी तिवारी ने इस घटना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को उसके पति ने ही जान से मारा है। उनका कहना है कि उनके दामाद रविंद्र कुमार पर लाखों रुपये का कर्ज है, जिसके चलते वह प्रीति के साथ मारपीट करता था। उन्होंने बताया कि रविंद्र का प्रीति के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था और वह अक्सर उस पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना करता था। पिता का कहना है कि दामाद ने अपनी आर्थिक समस्याओं के चलते उनकी बेटी के साथ यह घिनौना कदम उठाया।
पुलिस के सामने कई सवाल
इस संदिग्ध घटना ने पुलिस के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले को आत्महत्या और हत्या दोनों दृष्टिकोण से जांचना शुरू कर दिया है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि प्रीति की मौत दुर्घटनावश हुई है या यह पूर्व नियोजित हत्या थी। साथ ही, प्रीति के पति रविंद्र की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार है।
मामला की जांच शुरु
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक रविंद्र का पता नहीं चलता, तब तक हत्या के पीछे का पूरा सच सामने नहीं आ पाएगा। मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी टीम को विभिन्न स्थानों पर रवाना कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही घटना का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Also Read
25 Nov 2024 12:50 AM
यूपी पावर कार्पोरेशन हर साल घाटे की ओर से बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि वर्ष 2024-25 में घाटा बढ़कर करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये पहुंच... और पढ़ें