अटल आवासीय विद्यालय : कक्षा-6 और 9 की प्रवेश परीक्षा 2 मार्च को होगी आयोजित, 25 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

कक्षा-6 और 9 की प्रवेश परीक्षा 2 मार्च को होगी आयोजित, 25 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
UPT | अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बैठक का आयोजन

Dec 17, 2024 22:35

आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बैठक की गई। विद्यालय में प्रवेश के लिए 25 दिसम्बर 2024 से आवेदन किये जा सकेंगे।

Dec 17, 2024 22:35

Short Highlights
  • विशेष पात्रता और कोविड प्रभावित बच्चों को प्राथमिकता
  • प्रवेश परीक्षा की तारीख 2 मार्च 2025 तय की गई
Aligarh News : आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी. की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कक्षा 6 और कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा की तारीख 2 मार्च 2025, रविवार तय की गई । साथ ही, प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन 25 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से किए जा सकेंगे।

आवेदन प्रक्रिया और पात्रता
कमिश्नर ने निर्देश दिया कि अलीगढ़ मंडल के जिलों अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित कराएं जाएं। आवेदन-पत्र संबंधित जिलों के विभिन्न कार्यालयों से कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 31 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तक संबंधित जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और श्रम विभाग के कार्यालयों में जमा किए जा सकेंगे। उप श्रम आयुक्त सियाराम ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के इच्छुक छात्रों का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए। वहीं, कक्षा 9 के लिए यह सीमा 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 निर्धारित की गई है । पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो 30 नवंबर 2024 तक कम से कम तीन वर्षों की सदस्यता पूरी कर चुके हैं, उनके अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे।

विशेष पात्रता और कोविड प्रभावित बच्चों को प्राथमिकता
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि अटल आवासीय विद्यालयों में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के साथ-साथ कोविड-19 के कारण निराश्रित बच्चों और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत पात्र बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। कोविड से प्रभावित अनाथ बच्चों के आवेदन जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा किए जाएंगे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में जिलाधिकारी अलीगढ़ विशाख जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह, अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सर्वदानंद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, सहायक श्रम आयुक्त कासगंज विद्या प्रकाश शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चंद्र और आशीष कुमार अवस्थी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 

महत्वपूर्ण तिथियों पर एक नजर
  • आवेदन शुरू : 25 दिसंबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • प्रवेश परीक्षा की तिथि : 2 मार्च 2025 (रविवार)

Also Read

 सुरेश गौतम बने अलीगढ़ के नए जिलाध्यक्ष, कई नेताओं को नई जिम्मेदारियां

17 Dec 2024 11:55 PM

अलीगढ़ बसपा में बड़ा फेरबदल : सुरेश गौतम बने अलीगढ़ के नए जिलाध्यक्ष, कई नेताओं को नई जिम्मेदारियां

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से अलीगढ़ में बड़ा बदलाव किया है। जिलाध्यक्ष पद पर पांच महीने के भीतर ही फेरबदल करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एडवोकेट सुरेश गौतम को अलीगढ़ का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। और पढ़ें