ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल 1916 विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भाषा विश्वविद्यालय : विषम सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन 34 छात्र रहे अनुपस्थित
Dec 18, 2024 01:16
Dec 18, 2024 01:16
चित्रों के जरिए दिखाया महिलाओं का संघर्ष
लखनऊ विश्वविद्यालय के पाश्चात्य इतिहास विभाग एवं महिला अध्ययन संस्थान की ओर से मिशन शक्ति चरण-5 के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन डीपीए सभागार में किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत फ्राम ऑपरेशन टू स्वाभिमान : इण्डियन वूमेन रीक्लेमिंग देयर स्टोरीज पर आधारित विभिन्न ऐतिहासिक संघर्षशील महिला व्यक्तित्वों के कृत्तित्व को वृत्तचित्र के माध्यम से दर्शाया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्यों पर चर्चा
मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. मानिनी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्षा प्रो. अमिता सोनकर एवं वरिष्ठ प्रो. मधु राजपूत ने कार्यक्रम पर अपने विचार रखे। संचालन डॉ. अंशु चौधरी ने किया। इस मौके पर प्रोफेसर अर्चना तिवारी, डॉ शालिनी पाठक, शोधार्थी उमेश कुमार एवं विभाग के सहयोगी अमित गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।