ऑथर A K Sharma

दबंगई : हाइवे पर युवक को बेल्ट से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच 

हाइवे पर युवक को बेल्ट से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच 
UPT | हाइवे किनारे प्लाॅट पर मारपीट करते युवक।

Nov 06, 2024 20:52

एटा में हाइवे के किनारे एक युवक को बेल्ट से बेरहमी से पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर वीडियो की जांच शुरू कर दी है।

Nov 06, 2024 20:52

Etah News: एटा जनपद में एक बार फिर दबंगों की करतूत सामने आई है। हाइवे के किनारे एक युवक को बेल्टों से बेरहमी से पीटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीडियो की जांच शुरू कर दी है।

वायरल वीडियो में पांच युवक एक युवक को बेल्ट, लात और घूंसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीटने वाले युवक और पिटने वाला युवक कौन हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वीडियो में कुछ युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हैं, जबकि पिटने वाला युवक अपनी पीठ पर बैग लादे हुए है और जमीन पर गिरा हुआ है। वीडियो से यह साफ दिखाई दे रहा है कि यह मारपीट हाइवे के किनारे किसी प्लाट के अंदर हो रही है।


कोतवाली देहात पुलिस को सक्रिय किया 
पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कोतवाली देहात पुलिस को सक्रिय कर दिया है। सीओ सिटी अमित कुमार राय ने बताया कि वीडियो के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले युवकों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल, एक युवक की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

इस घटना ने क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है, और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

22 Nov 2024 07:30 PM

अलीगढ़ Aligarh News : वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है और पढ़ें