Aligarh News : आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगा चंदौखा शूटिंग रेंज, युवाओं को मिलेगी बेहतर ट्रेनिंग  

आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगा चंदौखा शूटिंग रेंज, युवाओं को मिलेगी बेहतर ट्रेनिंग  
UPT | जल्द ही चंदौखा शूटिंग रेंज शुरू होगी

Nov 13, 2024 23:53

प्रशिक्षण एवं सदस्यता के संबंध में शुल्क निर्धारण के लिए गठित समिति की संस्तुतियों के आधार पर रेंज में सदस्यता के लिए पंजीकरण यथाशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए ।

Nov 13, 2024 23:53

Short Highlights
  • शूटिंग रेंज में ट्रैप, डबल ट्रैप और स्कीट का प्रशिक्षण कराया जाएगा 
  • एक सप्ताह में तैयारियों के साथ शुरू होगा शूटिंग रेंज 
Aligarh News : जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा बुधवार को ब्लॉक जवां के शूटिंग रेंज चंदौखा के सफल संचालन के संबंध में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। उन्होंने युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द शूटिंग रेंज की व्यवस्थाओं में सुधार लाते हुए संचालन किया जाएं । इसके लिए उन्होंने परिसर में समुचित साफ-सफाई, वृक्षारोपण, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही विभिन्न प्रकार के मरम्मत कार्य एवं रंगाई - पुताई कराते हुए सम्पूर्ण परिसर को सीसीटीवी से आच्छादित करने के निर्देश दिए । 

शूटिंग रेंज में ट्रैप, डबल ट्रैप और स्कीट का प्रशिक्षण कराया जाएगा 
बुधवार को कलेक्ट्रेट में शूटिंग रेंज में व्यवस्थाओं को सुधारने के संबंध में बैठक करने के उपरांत जिलाधिकारी ने शूटिंग रेंज का स्थलीय निरीक्षण भी किया । शूटिंग रेंज में कोच द्वारा ट्रैप, डबल ट्रैप और स्कीट का प्रशिक्षण कराया जाएगा। डीएम ने शूटिंग रेंज के कर्मचारियों एवं सदस्यों के परिचय पत्र बनाए जाने के साथ ही वार कोड आधारित प्रवेश प्रणाली स्थापित करने और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने के निर्देश दिए। 

एक सप्ताह में तैयारियों के साथ शुरू होगा शूटिंग रेंज 
प्रशिक्षण एवं सदस्यता के संबंध में शुल्क निर्धारण के लिए गठित समिति की संस्तुतियों के आधार पर रेंज में सदस्यता के लिए पंजीकरण यथाशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए । शूटिंग रेंज के संचालन के लिए आवश्यक तैयारियां एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर शूटिंग रेंज, स्पोटर्स स्टेडियम एवं ऑनलाइन माध्यम से सदस्यता पंजीयन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रुप बुकिंग के लिए भी जल्द से जल्द दरें एवं नियम व शर्तें निर्धारित कर लें । शूटिंग रेंज में आय-व्यय का रखरखाव जिला राइफल एसोशिएशन द्वारा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को वृक्षारोपण, साफ-सफाई, पार्किंग, कैंटीन के संबंध में भी आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। 

Also Read

186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

22 Nov 2024 11:47 PM

अलीगढ़ खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना : 186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें