Aligarh News : आठ साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, हंगामे के बाद आरोपी गिरफ्तार

आठ साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, हंगामे के बाद आरोपी गिरफ्तार
UPT | लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Nov 13, 2024 23:52

अलीगढ़ में मासूम लड़की से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है । जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में हंगामा किया गया।

Nov 13, 2024 23:52

Short Highlights
  • पड़ोसी युवक ने मासूम से की अश्लील हरकत
  • आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम 
Aligarh News : अलीगढ़ में मासूम लड़की से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है । घटना मंगलवार की है, लेकिन पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं करने पर परिजनों ने बुधवार को सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी पर कठोर कार्रवाई नहीं किया । वहीं, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा किया।  इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने पहुंचकर लोगों को समझाया। 

पड़ोसी युवक ने मासूम से की अश्लील हरकत 
घटना मंगलवार की है जब 8 वर्षीय बच्ची घर के कमरे में खेल रही थी। तभी पड़ोस का रहने वाला युवक घर में घुस आया और मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब बच्ची रोने लगी तो उसकी मां वहां आ गई।  जब इस घटना को लेकर विरोध जताया, तो आरोपी युवक गाली गलौज करने और मारने लगा। इस शोरगुल को सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। इस घटना का मुकदमा थाना देहली गेट में दर्ज किया गया है। 

आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम 
थाना देहली गेट में यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 74, 115(2), 352 के तहत दर्ज किया गया। परिजनों ने आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की। घटना को लेकर पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया गया । वहीं, उसकी मां पहुंच गई। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चूक की है। पुलिस ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई नहीं की।  जब लोगों ने पुलिस के रवैया को लेकर हंगामा किया तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मासूम बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण  के लिए अस्पताल भेजा गया है।

क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने बताया कि कल रात की घटना है, जिसमें नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है । परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिस युवक को आरोपी बनाया गया, उसके साथ मारपीट की गई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। वहीं, कुछ लोगों के बहकावे में आकर दबाव बनाया गया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं की गई। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है, अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

Also Read

 एसटी, एससी व ओबीसी के रिजर्वेश को लेकर 26 नवम्बर को एएमयू सर्किल पर जुटेंगे छात्र 

14 Nov 2024 07:21 PM

अलीगढ़  आरक्षण की मांग को लेकर AMU संघर्ष मोर्चा का गठन : एसटी, एससी व ओबीसी के रिजर्वेश को लेकर 26 नवम्बर को एएमयू सर्किल पर जुटेंगे छात्र 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एससी,एसटी, ओबीसी वर्गों के लिए संवैधानिक आरक्षण की मांग को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी है । इसकों लेकर एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है। 26 नवम्बर को एएमयू सर्किल पर पोस्टर प्रदर्शन करेंगे। और पढ़ें