26 जनवरी के बाद क्रिकेटर रिंकू सिंह और एशियन गेम्स एथलीट में कांस्य पदक जीतने वाले गुलवीर सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। दरअसल यूपी दिवस के मौके पर एशियाई और नेशनल स्तर पर भारत में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 27 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Aligarh News : क्रिकेटर रिंकू सिंह को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित, मिलेंगे तीन करोड़
Jan 25, 2024 21:11
Jan 25, 2024 21:11
मेडलिस्ट खिलाडियों को लखनऊ में किया जाएगा सम्मानित
बता दें कि यूपी दिवस के मौके पर ओलंपिक, एशियन गेम्स और नेशनल स्पोर्ट्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार विशेष रूप से सम्मानित करती है। यूपी दिवस 24 जनवरी को मनाया गया है, लेकिन इस बार 27 जनवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और मेडलिस्ट को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें एशियन गेम्स में अपनी बैटिंग से देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह और अंतर्राष्ट्रीय एथलीट गुलवीर सिंह को सम्मान दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान राशि की भी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश सरकार रिंकू सिंह को तीन करोड रुपए की राशि से सम्मानित करेगी, हालांकि रिंकू सिंह का पहुंचना मुश्किल है, क्योंकि इंडिया ए टीम में उनका चयन हुआ है। जो मैच खेलने के लिए बाहर गए हैं।
रिंकू सिंह को मिलेंगे तीन करोड़ रुपये
प्रदेश सरकार द्वारा ओलंपिक और एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए तीन करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल के लिए 1.5 करोड़ रुपये और ब्रांज मेडल के लिए 75 लाख रुपए की घोषणा की गई है। गुलवीर सिंह अतरौली क्षेत्र के गांव सिरसा के रहने वाले हैं और सितंबर माह में एशियन गेम्स में 28.57 मिनट में 10 हजार मीटर की दौड़ पूरी करके कांस्य पदक जीता था। गुलवीर सिंह भारतीय सेवा में हवलदार के पद पर तैनात हैं। प्रदेश स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुलवीर अब तक 30 पदक जीत चुके हैं । इस पदक के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 27 जनवरी को गुलवीर सिंह को 75 लाख रुपए की धनराशि से सम्मानित किया जा रहा है। गुलवीर सिंह 26 जनवरी को ही लखनऊ पहुंचेंगे ।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा कार्यक्रम
वहीं राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतने पर प्रदेश सरकार ने सम्मान राशि की घोषणा की है। गोल्ड मेडल के लिए दो लाख रुपये, सिल्वर मेडल के लिए एक लाख रुपये, ब्रांज मेडल के लिए 75 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। अलीगढ़ की सबीरा हारिश ने 36 वीं नेशनल प्रतियोगिता में गुजरात में सिल्वर मेडल ट्रैप शूटिंग में हासिल किया था। जिसके लिए सबीरा हारिश को 27 जनवरी को एक लाख रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जा रहा है। जिला कीड़ा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि सभी लोगों को लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पहुंचना है, जहां मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा ।
Also Read
2 Nov 2024 02:01 PM
आईपीएल के 18वें संस्करण में रिंकू सिंह की लॉटरी खुल गई है। कोलकाता नाइट राइडर ने रिंकू सिंह को रिटेन कर लिया है। अब उन्हें रिटेंशन के एवज में 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। और पढ़ें