डीएम ने खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए धनीपुर मंडी में ईवीएम कमीशनिंग कार्य को परखा : 20 नवंबर को होगा मतदान 

20 नवंबर को होगा मतदान 
UPT | डीएम ने धनीपुर मंडी पहुंच कर EVM के कमीशनिंग कार्य को परखा

Nov 06, 2024 23:03

खैर  विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए 20 नवंबर को मतदान कराया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बुधवार को खैर विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए धनीपुर मंडी में चल रहे ईवीएम कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया।

Nov 06, 2024 23:03

Short Highlights
  • 20 नवंबर को 426 ईवीएम के माध्यम से होगा मतदान 
  • खैर उपचुनाव के लिए बनाए गए 426 बूथ 
  • गुरुवार को होगा ईवीएम-वीवीपैट से मॉक पोल
 Aligarh News : खैर  विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए 20 नवंबर को मतदान कराया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बुधवार को खैर विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए धनीपुर मंडी में चल रहे ईवीएम कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया। इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) की तकनीकी टीम की देखरेख में धनीपुर मंडी में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य प्रगति पर है। आरओ खैर महिमा ने बताया कि बुधवार शाम तक कमीशनिंग कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

20 नवंबर को 426 ईवीएम के माध्यम से होगा मतदान 
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बुधवार को धनीपुर मंडी में चल रहे ईवीएम कमिशनिंग कार्य की गुणवत्ता को परखा। 4 नवंबर से इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के इंजीनियर संदीप यादव की देखरेख में ईवीएम को मतदान के लिए तैयार किया जा रहा है। डीईओ ने कहा कि ईवीएम कमीशनिंग निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है, उन्होंने ईवीएम कमीशनिंग कार्य को पूरी पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ समय से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। ईवीएम कमीशनिंग कार्य को टीवी मॉनिटर के जरिए प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा सिंबल लोडिंग की प्रक्रिया को भी देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि खैर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनमें बैलट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और प्रिंटेड पर्ची (वीवीपैट) शामिल है। खैर उपचुनाव के लिए 20 नवम्बर को 426 ईवीएम के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।

खैर उपचुनाव के लिए बनाए गये 426 बूथ 
खैर विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए 426 बूथ बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान 19 नवंबर को होने वाली पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए डी-कोडिंग, पार्किंग व्यवस्था, मतदान ड्यूटी वितरण, बैरीकेडिंग, सीसीटीवी, साइनेज, स्ट्रांग रूम समेत अन्य व्यवस्थाओं पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आरओ खैर, अधिशाषी अभियंता लोनिवि से विस्तृत विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को प्रातः से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी होनी है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।

गुरुवार को होगा ईवीएम-वीवीपैट से मॉक पोल
रिटर्निंग ऑफिसर खैर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महिमा राजपूत ने बताया है कि धनीपुर मंडी में 04 नवम्बर से चल रहे ईवीएम कमीशनिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से निर्वाचन संपन्न कराने की श्रंखला में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुरूवार को 01 बजे रैण्डमली 05 प्रतिशत ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से 1000 वोट डालकर मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करते हुए इनके इलैक्ट्रॉनिक परिणाम का मिलान वीवीपैट की पेपर स्लिप से किया जाएगा। महिमा राजपूत ने प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं से अपील की है कि वह समय पर धनीपुर मण्डी पहुंचकर मॉक पोल की प्रक्रिया में प्रतिभाग कर उसे देख व समझ सकते हैं। उन्होंने बताया है कि 20 नवंबर को मतदान के लिए 19 नवंबर को पोलिंग पार्टियां धनीपुर मंडी से ही रवाना की जाएंगी। 

Also Read

 अलीगढ़ में खेल प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका, नियम व शर्तों के साथ शुरू हुआ संचालन

25 Nov 2024 08:53 PM

अलीगढ़ चंदौखा शूटिंग रेंज: अलीगढ़ में खेल प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका, नियम व शर्तों के साथ शुरू हुआ संचालन

जिलाधिकारी विशाख जी की विशेष पहल पर जवां क्षेत्र के ग्राम चंदौखा स्थित शूटिंग रेंज का संचालन औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। और पढ़ें