यूपी के अर्श मोहम्मद ने भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित 47वीं इंटर जोनल-इंटर स्टेट एवं जूनियर (अंडर-19) राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक युगल का स्वर्ण पदक जीता।
राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप : यूपी के अर्श ने बालक युगल में जीता स्वर्ण पदक
Nov 25, 2024 21:37
Nov 25, 2024 21:37
फाइनल में इस जोड़ी को दी शिकस्त
इस प्रतियोगिता के बालक युगल के फाइनल मुकाबले में अर्श मोहम्मद ने अपने जोड़ीदार संस्कार सारस्वत (राजस्थान) के साथ मिलकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दोनों की जोड़ी ने फाइनल में मिथिलेश पी. कृष्णन और ए. मुरुगन की जोड़ी को 21-16, 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह जीत अर्श मोहम्मद के करियर की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
डा. नवनीत सहगल ने दी बधाई
अर्श मोहम्मद यूपी के बांदा जिले रहने वाले हैं। उनकी इस सफलता पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल, चेयरमैन विराज सागर दास, सचिव सुधर्मा सिंह और उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़ ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अर्श की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।
मीडिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 7 दिसम्बर से
लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन आगामी 7 से 16 दिसम्बर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मीडिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पूर्व की तरह पत्रकार खेल मैदान में चौके-छक्के लगाने के साथ जादुई गेंदबाजी का करिश्मा दिखाने को तैयार हैं। आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि लखनऊ के समस्त समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक, डीडीएआईआर, फोटो जर्नलिस्ट और मान्यता प्राप्त की भी टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर मार्शल आर्ट और साइकिलिंग के हैरतअंगेज प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा।
Also Read
25 Nov 2024 10:07 PM
नगराम के करसंडा इलाके में दोस्तों को फंसाने के लिए बंदूक लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और पढ़ें