जनपद एटा में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 20-20 हजार रुपये के इनामी सगे भाइयों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
एटा पुलिस की बड़ी सफलता : 20-20 हजार के इनामी भाइयों की गिरफ्तारी, दो तमंचे समेत एक खोखा कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद
Dec 09, 2024 19:51
Dec 09, 2024 19:51
चेकिंग के दौरान आरोपियों को पकड़ा
करीब दो महीने पहले एटा जिले में एक व्यक्ति की हत्या की घटना सामने आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित तेजा उर्फ तेजपाल (40 वर्ष) और रंजीत (30 वर्ष), दोनों पुत्र ओमप्रकाश कश्यप, निवासी ग्राम नावली, को गिरफ्तार किया।
दो तमंचे, एक खोखा कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो तमंचे, एक खोखा कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद किए गए। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुअस 487/2024 के तहत धारा 103(1)/3(5) बीएनएस में मामला दर्ज है। पुलिस ने इनके खिलाफ थानास्तर पर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपियों की पहचान
पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की इस सफलता के लिए सराहना की और जिले में अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया।
Also Read
12 Dec 2024 12:32 PM
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की... और पढ़ें