मशहूर फिल्मकार और लेखक मुजफ्फर अली 17 अक्टूबर को एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 207वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
Aligarh News : AMU में सर सैयद दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे मशहूर फिल्मकार मुजफ्फर अली
Oct 14, 2024 20:53
Oct 14, 2024 20:53
- एएमयू के छात्र रह चुके हैं मुजफ्फर अली
- सर सैय्यद डे पर होगा समारोह
- सर सैय्यद पर लगेगी प्रदर्शनी
एएमयू के छात्र रह चुके हैं मुजफ्फर अली
मुजफ्फर अली अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़े हुए हैं और उनकी फिल्म उमराव जान में शहरयार ने गाने लिखे थे। मुजफ्फर अली कई बार एएमयू आ चुके हैं और छात्रों से संवाद कर चुके हैं। मुजफ्फर अली की किताब इन द लाइट एंड सेड आफ टाइम का विमोचन एएमयू के विमेंस कॉलेज में हुआ था।
सर सैय्यद डे पर होगा समारोह
सेवानिवृत्त आईएएस और पूर्व सचिव, विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा महासचिव, लोकसभा स्नेहलता श्रीवास्तव, सेवानिवृत आईआरटीएस तथा पूर्व अध्यक्ष, भारतीय रेलवे बोर्ड जया वर्मा सिन्हा और , आईपीएस विशेष आयुक्त (यातायात), दिल्ली पुलिस और लेखक अजय चौधरी मानद अतिथि होंगे। कुलपति प्रोफेसर खातून अध्यक्षीय भाषण देंगी, जबकि मुख्य अतिथि भी समारोह के दौरान छात्रों को सम्बोधित करेंगे। इससे पूर्व, एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान स्वागत भाषण देंगे।
सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार दिया जायेगा
मुख्य अतिथि मुजफ्फर अली, प्रोफेसर फ्रांसिस डब्ल्यू. प्रिटचेट और गालिब इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली को क्रमशः अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान करेंगे। वह जनसंपर्क कार्यालय द्वारा ‘समुदायों को जोड़नाः भारत में धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए सर सैयद के प्रयास’ विषय पर आयोजित अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान करेंगे।
सर सैय्यद पर लगेगी प्रदर्शनी
दिन की कार्यवाही प्रातः 6 बजे यूनिवर्सिटी मस्जिद में फज्र (दिन की छुट्टी) की नमाज के बाद कुरान ख्वानी (कुरान का पाठ) के साथ शुरू होगी, जिसके बाद सर सैयद की कब्र पर ‘चादर पोशी’ की पारंपरिक रस्म अदा की जाएगी। प्रोफेसर खातून प्रातः 9 बजे सर सैयद हाउस में सर सैयद अहमद खान से संबंधित ‘पुस्तकों और तस्वीरों की प्रदर्शनी’ का भी उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर सर सैयद दिवस पर आयोजित होने वाले पारंपरिक रात्रिभोज का आयोजन भी सभी आवासीय हॉलों में किया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 07:30 PM
जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है और पढ़ें