भारतीय किसान यूनियन सयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर 6 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया।
किसानों ने अधिशासी अभियंता को बनाया बंधक : गोंडा रोड के निर्माण की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन,दस साल से टूटी सड़क का नहीं हुआ निर्माण
Nov 11, 2024 18:33
Nov 11, 2024 18:33
- सात साल से रोड की मरम्मत कार्य नहीं
- अधिशाषी अभियंता को ही प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बैठा लिया
- अधीक्षण अभियंता चार घंटे की देरी से किसानों के बीच पहुंचे
- 25 नवंबर से सड़क पर निर्माण कार्य कराने का आश्वासन
सात साल से रोड की मरम्मत कार्य नहीं
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पिछले 6 महीने से क्षेत्र के लोग एवं किसान यूनियन के पदाधिकारी अधिकारियों और राजनेताओं के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सात साल से रोड की मरम्मत नहीं हो रही प्रशासन ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। प्रतिदिन जर्जर सड़क पर हादसे होते रहते है लेकिन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।
अधिशाषी अभियंता को ही प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बैठा लिया
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा कि रोड पर प्रतिदिन कोई न कोई हादसा होता है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों, विधायक एवं सांसदों से ज्ञापन के माध्यम से बार-बार अनुनय विनय की गई है, लेकिन गोंडा रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा। अधिशाषी अभियंता महोदय के जबाव से किसान संतुष्ट नहीं हुए तो उन्हें अपने बीच ही बैठा लिया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने का आग्रह किया गया जब एक घंटे तक कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं आए तो आंदोलन जारी रहा।
अधीक्षण अभियंता चार घंटे की देरी से किसानों के बीच पहुंचे
जिलाध्यक्ष बंटी जादौन ने कहा कि यदि एक घंटे में अधिकारी नहीं आए तो आंदोलन उग्र रूप लेगा, प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट को धरना प्रदर्शन की जगह पर भेजा गया। किसान संतुष्ट नहीं हुए तो अधीक्षण अभियंता के आने पर आगे की रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया। किसान अजीत सिंह राघव ने बताया कि अधीक्षण अभियंता 4 घंटे की देरी से किसानों के बीच उपस्थित हुए। जिस पर किसान की नाराजगी और बढ़ गई। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग से अनुमति मिल चुकी है, पैसा आना बाकी है। इसलिए उन्होंने आश्वासन दिया के दो महीने में कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिस पर किसान सहमत नहीं हुए और अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया गया। दोनों अधिकारी भी धरने पर ही बैठे रहें, तब अपर जिलाधिकारी नगर किसानों के बीच पहुंचे और किसानों के आक्रोश को शांत करने की कोशिश की।
25 नवंबर से सड़क पर निर्माण कार्य कराने का आश्वासन
उन्होंने आश्वासन दिया कि 23 नवंबर तक चुनाव के पश्चात 25 नवंबर तक सड़क पर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। यह कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो किसानों ने मुख्य अभियंता कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। किसान अरविंद चौधरी ने कहा कि यदि रोड पर टूटी हुई सड़क के कारण कोई एक्सीडेंट होता है तो लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ किसान संगठन मुकदमा दर्ज करवाएंगे । धरना प्रदर्शन में जिला प्रभारी गवेंद्र सिंह, मुनेश पाल सिंह,आलोक सिंह,कौशल कुमार सिंह, देवराज सिंह चौधरी, इंद्रपाल सिंह चौधरी सहित लोग़ उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 12:50 PM
अलीगढ़ में थाना क्वार्सी इलाके में धनंजय कोचिंग सेंटर के संचालक पर एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया है। और पढ़ें