एटा के पंचपुरा गांव में नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के लोग शामिल थे और महिलाओं को जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटा गया।
नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट : वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में जुटी
Nov 06, 2024 19:52
Nov 06, 2024 19:52
अब तक थाने में किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई
अब तक थाने में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के अनुसार यह विवाद एक ही परिवार के सदस्यों के बीच हुआ है। थाना प्रभारी निर्दोष सेंगर ने बताया कि वीडियो को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच कराई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक झगड़े में शामिल लोगों की पहचान नहीं हो पाई है
घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने छत से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस मामले में अभी तक झगड़े में शामिल लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है ताकि दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
Also Read
6 Nov 2024 09:55 PM
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ी छात्रा सबा हैदर ने अमेरिका में हुए चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने ड्यू पेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में जीत हासिल की है। और पढ़ें