कानपुर में फैले अवैध अतिक्रमण को लेकर महापौर प्रमिला पांडे ने काफी सख्त रुख अपना रखा है।आज शुक्रवार को भी महापौर प्रमिला पांडे के नेतृत्व में नगर निगम जोन के अंतर्गत गोपाल टाकीज चौराहे से सीसामऊ बाजार होते हुए रामबाग टूटी मस्जिद तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
Kanpur News: अवैध अतिक्रमण को लेकर महापौर हुई सख्त, जोन 4 में चलाया अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
Jan 10, 2025 18:25
Jan 10, 2025 18:25
Kanpur News: कानपुर में फैले अवैध अतिक्रमण को लेकर महापौर प्रमिला पांडे ने काफी सख्त रुख अपना रखा है।अवैध अतिक्रमण को लेकर जनता को परेशान न होना पड़े इसको लेकर महापौर द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज शुक्रवार को भी महापौर प्रमिला पांडे के नेतृत्व में नगर निगम जोन के अंतर्गत गोपाल टाकीज चौराहे से सीसामऊ बाजार होते हुए रामबाग टूटी मस्जिद तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत दो ट्रक समान किया गया जब्त
बता दें कि पिछले काफी समय से महापौर प्रमिला पांडे को सीसामऊ इलाके में अवैध अतिक्रमण की शिकायते मिल रही थी।जिसको लेकर आज शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडे के नेतृत्व में जोन 4 में गोपाल टॉकीज चौराहे से सीसामऊ बाजार होते हुए रामबाग टूटी मस्जिद तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें दोनों तरफ की पटरियों तथा नाली के ऊपर अस्थाई अतिक्रमण एवं जो वेंडिंग जोन में लगे लगभग 100 ठेले, आठ टट्टर, 150 टीन सेट,30 गुमटी को हटाते हुए 16 काउंटर, 300 तिरपाल तथा 60 बैनर सहित दो ट्रक सामान जप्त किया गया।
लगातार चलेगा यह अभियान
अभियान के तहत महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि नाला नालियों पर अतिक्रमण के कारण नगर निगम के सफाई कर्मियों को सफाई करने में प्रतिदिन समस्या होती है साथ ही कोई भी वाहन ठेलों के खड़े रहने के कारण नहीं निकाल पाते हैं। सीसामऊ बाजार एवं शिवाला बाजार में महिलाएं अत्यधिक आती है एवं महिलाओं को जाम के कारण अत्यधिक समस्याएं आती हैं। आज के बाद यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
ये लोग रहे मौजूद
इस अभियान के तहत जोनल अधिकारी जोन 4 राजेश सिंह व कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक कमल सिंह, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा,नफीस अहमद, विनीत वर्म,शेषधर विश्वकर्मा और विज्ञापन विभाग की टीम तथा जोनल कार्यालय जोन 4 की ई.टी.एफ टीम उपस्थिति रही।
Also Read
23 Jan 2025 08:14 PM
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और आईआईटी कानपुर के बीच आज एक अहम समझौता हुआ है। जिसके तहत अब कानपुर आईआईटी शहर की पुलिसिंग व्यवस्था और स्मार्ट व बेहतर करेगी। इसके तहत आईआईटी कानपुर साइबर सिक्योरिटी फॉरेंसिक या आने वाली हर एक नई टेक्नोलॉजी जिसका पुलिसिंग को बेहतर करने में इस्तेमाल हो स... और पढ़ें