Hathras News : हादसे में युवक की मौत के बाद शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, नहीं हुई शिनाख्त...

हादसे में युवक की मौत के बाद शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, नहीं हुई शिनाख्त...
UPT | मौके पर जांच करती पुलिस।

Jan 08, 2025 16:17

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में इस समय घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और उसका शव सड़क पर पड़ा रहा। घने कोहरे में कई घंटे तक वाहन शव को कुचलते रहे। स्थिति यह हो गई कि युवक के...

Jan 08, 2025 16:17

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में इस समय घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और उसका शव सड़क पर पड़ा रहा। घने कोहरे में कई घंटे तक वाहन शव को कुचलते रहे। स्थिति यह हो गई कि युवक के शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। अज्ञात युवक का न सिर और न हाथ पैर दिखे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव के टुकड़े को जमा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

ये है पूरा मामला
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सिकन्दराराऊ रोड पर कस्बा मेंडू से आगे रेलवे फाटक के निकट किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया। इसके बाद कई घंटे तक इस युवक के शव के ऊपर से दर्जनों वाहन गुजर कर चले गए। सड़क पर सिर्फ शव के चीथड़े नजर आ रहे थे।

पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस की टीम रात को जब गश्त के लिए जा रही थी, तब इस युवक को पूरी तरह से कुचले हुए देखा। वहां रेलवे कर्मियों से भी पूछताछ की, लेकिन मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उसकी पहचान में जुटी है।

Also Read

ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

8 Jan 2025 10:00 PM

हाथरस हाथरस में बड़ा सड़क हादसा : ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

एटा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सिकंदरा राव कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। और पढ़ें