पीवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाईन हानियों को कम, हाई-लॉस फीडरों मे बडे पैमाने पर, विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान जारी है। जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे है।
UPPCL news, PVVNL Morning Raid : मार्निंग रेड में पकडी 457 कनेंक्शन में विद्युत चोरी, बिजली चोरों में हडकंप
Jan 09, 2025 09:46
Jan 09, 2025 09:46
- विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत ताबड़तोड़ छापेमारी
- विद्युत चोरी में अंकुश के साथ राजस्व में बढोत्तरी
- मार्निंग रेड में अब तक कुल 3667 विद्युत कनेक्शन चेक
18 दिन में हुई छापेमारी से बिजली चोरों में मचा हड़कंप
विद्युत चोरी अभियान में दिनांक 21.12.2024 से 07.01.2025 तक मेरठ क्षेत्र मेरठ के अन्तर्गत लिसाड़ी गेट, तारापुरी, इस्लामाबाद, अहमद नगर, श्याम नगर, मौहल्ला मण्डी चमरियान, राम विहार कस्बा, पुराना कस्बा, माता कालोनी, रहमापुर गाँव एवं ग्राम बना आदि स्थानों पर, मार्निंग रेड डाली गयी जिसमें 951 संयोजन चेक किये गये। जिनमें से 58 मामलों में एन्टी थेफ्ट थानों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इस दौरान 26.03 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
सहारनपुर में 598 कनेक्शन चेक, 83 के खिलाफ एफआईआर
सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर के अन्तर्गत मेहदी सराय, सहाबुद्दीनपुर, शॉहपुर, खत्ता खेडी एवं जटौली आदि स्थानों पर 598 संयोजन चेक किये गये। जिनमे से 83 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इस दौरान 37.32 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया है।
मुजफ्फरनगर में 99 विद्युत चोरों के खिलाफ एफआईआर
इसी प्रकार मुजफ्फरनगर क्षेत्र, मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत ऊन टाउन, मौ० गुजरान, सलीमपुर रोड, मौ० खईल, किराना टाउन, विसवाल, राजू मोहल्ला, कलन्दर मोहल्ला, कैराना टाउन, जन्नत कालोनी एवं शिवालय रोड, आदि स्थानों पर 615 संयोजन चैक किये गये। जिनमें से 99 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है तथा 70.46 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
यह भी पढ़ें : Weather News : कोहरे से ढका मेरठ, गिरेगा तापमान, कड़ाके की ठंड के लिए रहिए तैयार
मुरादाबाद में 148 के खिलाफ एफआईआर
मुरादाबाद क्षेत्र, मुरादाबाद के अन्तर्गत मोरी गेट, अजीतपुर, बिलासपुर गेट, थाना गेट, चौक मौ० शहीद, प्रेम नगर, बंजारन एवं मौ० नगर आदि स्थानों पर 1114 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 148 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है तथा 97.04 लाख रुपये का राजस्व निर्धारण किया गया। बुलन्दशहर क्षेत्र, बुलन्दशहर के अन्तर्गत बुलन्दशहर रोड, मोती कालोनी, सराय धारी एवं चांदपुरा (बराल) आदि स्थानों पर 199 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 52 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी। इसमें 29.85 रुपये लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
गाजियाबाद में 17 के खिलाफ एफआईआर
इसी प्रकार गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद के अन्तर्गत महमूदपुर, कावेरी सिटी-2, राजपुर एवं पावी आदि स्थानों पर 193 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 17 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है तथा रू0 92.19 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
Also Read
9 Jan 2025 09:26 PM
सीसीएसयू कैपस के छात्रावास में हीटर और ब्लोअर पर प्रतिबंध लगाने का आदेश वीसी प्रो संगीता शुक्ला द्वारा जारी किया गया। वीसी प्रो संगीता शुक्ला के इस आदेश के खिलाफ सीसीएसयू के छात्रों ने रोष प्रकट किया है। और पढ़ें