अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा : आंगनबाड़ी केंद्र में लगे हैंडपंप में उतरा करंट, पानी पीने गए बच्चे की मौत

आंगनबाड़ी केंद्र में लगे हैंडपंप में उतरा करंट, पानी पीने गए बच्चे की मौत
UPT | करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत

Aug 03, 2024 01:36

अलीगढ़ में हैंडपंप में करंट आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाला बच्चा पानी पीने गया था। जैसे ही उसने नल चलाया वह उसमें दौड़ रहे करंट के कारण...

Aug 03, 2024 01:36

Aligarh News : अलीगढ़ जिले की खैर कोतवाली क्षेत्र के अंडला गांव में हैंडपंप में करंट आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाला बच्चा हैंडपंप पर पानी पीने चला गया था। जैसे ही उसने नल चलाया उसमें आ रहे करंट के कारण वह चिपक गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस,vबीएसए और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार गांव अडला में प्राइमरी स्कूल के अंदर ही परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित है। इस केंद्र में ध्रुव पुत्र कांति प्रसाद प्री-प्राइमरी का छात्र था। हर दिन की तरह शुक्रवार को भी वह आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा था और पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान वह पानी पीने के लिए हैंडपंप पर गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी
मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम खैर महिमा राजपूत, बीएसए डॉ. राकेश सिंह, खैर इंस्पेक्टर डीके सिसौदिया समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आंगनबाड़ी सहायिका मुन्नी देवी ने अधिकारियों को बताया कि करंट के कारण बच्चा हैंडपंप पर चिपका हुआ था और उन्होंने सूखी लकड़ी से बच्चे को अलग किया। वहीं बिजली विभाग के जेई राहुल यादव का कहना है कि उनकी टीम ने हैंडपंप की जांच की,लेकिन तब उसमें करंट नहीं आ रहा था। 

Also Read

वाहन की टक्कर से महिला की मौत, पति जख्मी, जानें हाइवे पर कैसे हुआ हादसा...

30 Oct 2024 04:26 PM

हाथरस Hathras News : वाहन की टक्कर से महिला की मौत, पति जख्मी, जानें हाइवे पर कैसे हुआ हादसा...

यूपी के हाथरस जिले के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोपेड में टक्कर मार दी। इस हादसे में मोपेड सवार महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना... और पढ़ें