उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग कांड में मारे गए लोगों के परिजनों से केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले मंगलवार को मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से बातचीत की और सांत्वना दी...
हाथरस सत्संग कांड : पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी और भोलेबाबा की संपति में से मुआवजा देने की मांग-आठवले
Jul 09, 2024 22:00
Jul 09, 2024 22:00
भोलेबाबा की संपति में से पीड़ितों को दिया जाए मुआवजा
इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि ऐसा हादसा फिर ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। मृतकों के परिजनों और घायलों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार के घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की। जांच में भोलेबाबा दोषी पाया जाए तो बाबा के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएंगी। भोलेबाबा की संपति में से पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए। बाबाओं के कार्यक्रम में भीड़ रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों को रोकना ठीक नहीं है। ये उनकी आस्था का सवाल है, लेकिन व्यवस्था दुरुस्त हो, ताकि ऐसे हादसे न हों।
Also Read
29 Nov 2024 10:29 PM
अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के गोविंदपुर फागोई गांव में एक पुराने खंडहर से बेहोशी की हालत में दो लड़कियां मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। और पढ़ें