एटा जिले में एक पुराने मकान को तोड़ने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। भुर्जियों वाली गली के पास शिकोहाबाद रोड पर स्थित एक जर्जर मकान का लिंटर अचानक गिर गया। इस दुर्घटना में एक मजदूर की जान चली गई
एटा में पुराने मकान को तोड़ते समय हादसा : लिंटर गिरने से मजदूर की मौत, तीन घायल
Oct 24, 2024 00:09
Oct 24, 2024 00:09
घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया
घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड पर भुर्जियों वाली गली के पास की है जहां एक पुराने मकान को तोड़ते समय उसका लिंटर गिर गया। लिंटर के मलबे में चार मजदूर दब गए। लिंटर गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया।
अन्य तीन घायलों का इलाज एटा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
नहीं ली गई थी अनुमति
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह स्पष्ट हुआ है कि इस पुराने मकान को गिराने के लिए कोई औपचारिक अनुमति नहीं ली गई थी। इसके साथ ही, इस काम में किसी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया।
Also Read
22 Nov 2024 07:30 PM
जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है और पढ़ें