एक दिन पहले हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में चंदपा थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरई के तीन लोग शामिल थे। गमगीन माहौल में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों के शव पहुंचे गांव : गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, गांव में छाया मातम
Dec 11, 2024 17:57
Dec 11, 2024 17:57
तेज रफ्तार कंटेनर ने टाटा मैजिक गाड़ी को टक्कर मारी थी
यह भीषण हादसा हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव जैतपुर के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टाटा मैजिक गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में कुल सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मैजिक गाड़ी सवारियां लेकर हाथरस से सिकंद्राराऊ जा रही थी। गाड़ी में सवार अधिकतर लोग गांव कुम्हरई के थे, जो एटा स्थित अपने एक रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण कुछ को अलीगढ़ और आगरा रेफर किया गया।
मृतकों के नाम
हादसे में कुम्हरई गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई। मृतकों में दो महिलाएं, प्रेमा देवी और पुष्पा देवी और एक ढाई महीने का मासूम बच्चा ईशू शामिल थे। इनके अलावा, चार अन्य लोग—नीलम (हाथरस आवास विकास कॉलोनी), मनवीर सिंह (रतिभानपुर सिकंद्राराऊ), कृष्णपाल सिंह (रिवाड़ी सटीक जिला एटा) और रामनिवास (महामई सिकंद्राराऊ)—की भी मौत हुई।
गांव में छाया मातम
गांव कुम्हरई में जब एक साथ तीन शव पहुंचे, तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। मासूम ईशू के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन शामिल हुए। मृतकों के घरों पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।
हादसे के बाद कानूनी कार्रवाई
इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, कंटेनर कोलकाता से वारदाना लेकर हाथरस आ रहा था। चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे में शामिल टाटा मैजिक गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सुरक्षा और सतर्कता की मांग
इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। यह दुर्घटना पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरी त्रासदी बन गई, और पीड़ित परिवारों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
Also Read
12 Dec 2024 12:32 PM
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की... और पढ़ें