हाथरस जिले के बरेली मथुरा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक निजी डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस में सवार श्रद्धालुओं में से 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हाथरस में श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी : गंगा स्नान के लिए कासगंज जा रहे 14 श्रद्धालु घायल
Jul 28, 2024 13:17
Jul 28, 2024 13:17
चालक को नींद आने से हुआ हादसा
आपको बता दें कि कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव रति का नगला के पास मथुरा से कासगंज जिले के सोरों जा रही डबल डेकर बस चालक को नींद आ जाने से अचानक सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार सभी श्रद्धालु गंगा स्नान करने जा रहे थे। बस के अचानक पलटने से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा रविवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। इस सड़क हादसे में बस में सवार श्रद्धालुओं में से 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख स्थानीय लोगों और राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने हादसे की सूचना इलाकाई पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बस के पलटने से सड़क पर जाम लग गया।
राजस्थान के रहने वाले हैं सभी घायल
सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद क्रेन की मदद से बस को वहां से हटाया गया। इस बस हादसे में आशा निवासी दसोनिया, सीताराम निवासी पावांदा, तमन्ना निवासी पिपलिया मंसौर, गोविंद सिंह, देवी सिंह, बलराम, रामवती, हनुमान, संपत निवासी चकती माधोपुर, कंचन निवासी नयागांव माधोपुर, धनपाल निवासी नयागांव माधोपुर समेत 14 लोग घायल हुए हैं। इन घायलों में कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। सभी राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Also Read
23 Nov 2024 09:57 PM
यूपी के हाथरस में एक पारिवारिक विवाद ने उस गंभीर मोड़ ले लिया। जब एक बुजुर्ग कांति देवी ने अपनी बहू की शिकायत बेटे से की। लेकिन यह शिकायत बेटे... और पढ़ें