हाथरस की जर्जर सड़कों की होगी मरम्मत : लोक निर्माण विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव, करोड़ों रुपये की लागत से होगा नवनिर्माण

लोक निर्माण विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव, करोड़ों रुपये की लागत से होगा नवनिर्माण
UPT | सड़क

Nov 03, 2024 10:44

हाथरस जिले की सड़कों की हालत सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग ने एक ठोस कदम उठाया है। लोक निर्माण विभाग ने मार्गों के नवीनीकरण का भी प्रस्ताव शासन को भेजा है।

Nov 03, 2024 10:44

Hathras News : हाथरस जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग ने एक ठोस कदम उठाया है। खासकर उन सड़कों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो स्थानीय मंदिरों और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों तक पहुंचती हैं। इसके तहत कुल 13 सड़कों के नवीनीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। इस प्रस्ताव में 20.4 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण कार्य पर 15.77 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है। इन सड़कों का निर्माण कार्य हाथरस जिले की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने और स्थानीय निवासियों के यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से प्रस्तावित किया गया है।



इन सड़कों का होगा नवनिर्माण
प्रस्ताव में सिकंदराराऊ के काली माता मंदिर से लेकर पचपेड़ा हीरापुर पुलिया तक एक किलोमीटर लंबे मार्ग के नवनिर्माण का जिक्र है। इसके साथ ही सासनी-नानऊ मार्ग से खिटौली करावल मंदिर तक का मार्ग भी शामिल किया गया है, जिससे भक्तों को मंदिरों तक पहुंचने में असुविधा का सामना न करना पड़े। सासनी-तिलौठी मार्ग से महादेव मंदिर तक की सड़क का भी निर्माण किया जाएगा, जो इस क्षेत्र के धार्मिक महत्व को बढ़ावा देगा। इसके अतिरिक्त, अलीपुर स्थित आनंछमय आश्रम से अलीगढ़ की सीमा तक के मार्ग को भी शामिल किया गया है ताकि वहां आने वाले भक्तों और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। सड़कों के नवीनीकरण के प्रस्ताव में टिकारी मार्ग से मातावावली दाऊजी मंदिर तक और ततातपुर से नौजरपुर मार्ग का भी नवनिर्माण शामिल है। इसके अलावा, नौपुरा से गारवगढ़ी तक की सड़क को बेहतर बनाने की योजना है, ताकि ग्रामीण और धार्मिक स्थलों तक आवाजाही सुरक्षित और सुगम बन सके। इन सभी सड़कों के निर्माण से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र की आस्था और संस्कृति को भी एक नया आयाम मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Lucknow News : हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की याद में लखनऊ में हुई मजलिस

लोक निर्माण विभाग ने भेजा प्रस्ताव
लोक निर्माण विभाग ने इसके अतिरिक्त कुछ अन्य मार्गों के नवीनीकरण का भी प्रस्ताव शासन को भेजा है। इनमें जरैरा पुल से खारजा नहर पटरी मैदामई होकर नगला सकत तक का मार्ग, नगला परसू से करकौली आश्रम तक, नगला मनी से बासवित्ता के नाले तक, सिरखा से नगला पचौरी मार्ग, बासवित्ता से बागपुर और गुतेहरा मार्ग शामिल हैं। इन सभी सड़कों का निर्माण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। मुख्य विकास अधिकारी, राजेश कुरील के अनुसार, लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को शासन की मंजूरी मिलने का इंतजार है। मंजूरी प्राप्त होते ही निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किया जाएगा। 

Also Read

वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

22 Nov 2024 07:30 PM

अलीगढ़ Aligarh News : वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है और पढ़ें