जिला अस्पताल में युवक की मौत पर हंगामा : गुस्साए परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड का दरवाजा बंद कर सुरक्षा गार्ड्स से की मारपीट

 गुस्साए परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड का दरवाजा बंद कर सुरक्षा गार्ड्स से की मारपीट
UPT | हंगामा कर रहे युवक को समझाती पुलिस।

Sep 05, 2024 21:35

हाथरस में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हो गया। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर वार्ड का गेट बंद कर दिया।

Sep 05, 2024 21:35

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 24 वर्षीय युवक की मौत के बाद बड़ा हंगामा हुआ। मृतक युवक के परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इलाज और लापरवाही का आरोप लगाया, जिससे अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने इमरजेंसी वार्ड का दरवाजा बंद कर दिया और सुरक्षा गार्ड्स के साथ भी मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को काबू में किया गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दो दिन पहले पैर में लगी थी चोट, अस्पताल के स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप 
मृतक की पहचान दिल्ली वाला मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय गोलू पुत्र हरीश कुमार के रूप में हुई। रिपोर्ट के अनुसार, दो दिन पहले गोलू के पैर में चोट लगी थी। इसके बाद गुरुवार को जब परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तो अस्पताल के स्टाफ द्वारा उसे एक इंजेक्शन लगाया गया। परिवार उसे घर वापस ले गया, लेकिन थोड़ी देर बाद गोलू की तबियत बिगड़ने लगी। उसे गर्मी और घबराहट का अनुभव हुआ, जिसके चलते परिजन उसे दोबारा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर आए। 

परिजनों का आरोप- डॉक्टर और स्टाफ उन्हें इधर-उधर भेजते रहे 
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने गोलू को उचित उपचार नहीं दिया और उन्हें इधर-उधर भेजते रहे। जब युवक की स्थिति गंभीर हो गई, तो उसे इमरजेंसी कक्ष में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार के लोग और अन्य उपस्थित लोग गुस्से में आ गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्ड्स के साथ मारपीट की गई और इमरजेंसी वार्ड का दरवाजा बंद कर दिया गया, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया और लोगों को शांत किया 
हंगामे की सूचना मिलने पर हाथरस गेट कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया और लोगों को शांत किया। हंगामा कर रहे लोगों ने डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ पर सीधा लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू की।

इस घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा और चिकित्सा सेवाओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके। 

Also Read

पथवारी मंदिर में तोड़ी गईं माता की मूर्ति, गुस्से में हिन्दू संगठन, जानें पूरा मामला...

15 Jan 2025 01:34 PM

हाथरस Hathras News : पथवारी मंदिर में तोड़ी गईं माता की मूर्ति, गुस्से में हिन्दू संगठन, जानें पूरा मामला...

यूपी के हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव कलवारी में शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देवी मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़ने... और पढ़ें