उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गूगल मैप ने एक बार फिर लोगों को गलत रास्ता दिखाकर उनकी जान जोखिम में डाल दी। मथुरा बरेली निर्माणाधीन हाइवे मिट्टी के अवरोध से कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग चोटिल हो गए। हादसे...
Hathras News : गूगल मैप ने धोखा दिया, निर्माणाधीन हाइवे पर कार सवार हुए हादसे का शिकार...
Dec 28, 2024 13:34
Dec 28, 2024 13:34
सड़क गूगल मैप में चालू
बताया जा रहा है कि बरेली मथुरा हाइवे की सड़क गूगल मैप पर चालू दिख रही है, लेकिन वास्तव में अभी निर्माणाधीन है। जगह जगह मिट्टी के अवरोधक लगे हुए हैं। इस हादसे में बरेली के रहने वाले विमलेश श्रीवास्तव और केशव गुरुवार को अपनी कार से बरेली से मथुरा की ओर जा रहे थे। मथुरा वृंदावन जाने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया और हाइवे पर चढ़ गए। निर्माणाधीन मथुरा बरेली हाइवे पर हाथरस जंक्शन थाना इलाके पर रोड पर कोई भी डाइवर्जन का बोर्ड ना होने के कारण गूगल मैप की वजह से उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
अधरे हाइवे पर आ जाते हैं वाहन
हाथरस जिले की सीमा में सिकंदराराऊ से मथुरा को आते हुए बरेली मथुरा हाइवे पर रास्ते से पहले फ्लाईओवर के पास हाइवे का रास्ता बंद करके एक बहुत छोटा सा बोर्ड लगा रखा है। लेकिन हाइवे की सर्विस लेन खुली होने के कारण वाहन आ जा रहे हैं। उसके बाद यह वाहन बिना किसी अवरोध के दो फ्लाईओवर पार करके हाइवे पर आ जाते हैं। कस्बा मेडू से करीब पांच किलोमीटर पहले हाइवे पर बगैर किसी डायवर्जन और रिफ्लेक्टिंग बोर्ड के जेसीबी से मिट्टी डालकर और उसके बाद सीमेंट के पटले लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। जिससे फ्लाईओवर से तेजी से उतरते हुए वाहन इस मिट्टी और सीमेंट के पटलों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
दो दर्जन ये अधिक हादसे
ग्रामीणो के अनुसार, इस जगह पर अब तक करीब दो दर्जन से अधिक वाहन टकरा चुके हैं। गुरुवार की रात्रि बरेली से आ रहे तीर्थ यात्रियों की कार भी टकरा गयी थी। जिसमे बैठे यात्री चोटिल हो गये। सर्विस लेन पर हाथरस को जाने वाले रोड अवरोधक का बोर्ड भी निर्माण कम्पनी ने बहुत छोटा लगाया हुआ है, जो दूसरे जनपदों से आने वाले वाहन चालकों को दिखता भी नहीं है। लेकिन, गूगल पर मथुरा बरेली हाइवे का रोड यात्रियों को सही दिखता है। निर्माण कम्पनी ने हाइवे पर कई जगह बगैर रिफ्लेक्टिंग बोर्ड के मिट्टी डालकर रास्ते बंद कर रखे हैं। बरेली से कार लेकर आ रहे विमलेश श्रीवास्तव और केशव गूगल मैप देखकर कार चला रहे थे। हाइवे रोड ब्लाक के रिफ्लेक्टिंग बोर्ड ना होने के कारण कार मिट्टी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी।
Also Read
28 Dec 2024 06:44 PM
प्रयागराज महाकुंभ-2025 की महिमा और महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में दो विशेष एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। और पढ़ें