हाथरस में एक गंभीर सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक मैजिक सवारी गाड़ी और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मैजिक गाड़ी में सवार 7 लोगों की मौत हो गई...
हाथरस में मैजिक और कंटेनर की भीषण टक्कर : सीएम ने लिया संज्ञान, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
Dec 10, 2024 17:53
Dec 10, 2024 17:53
स्थानीय प्रशासन ने शुरू किया राहत कार्य
दरअसल, यह दुर्घटना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव जैतपुर के पास हुई। दुर्घटना दोपहर के करीब 2 बजे हुई, जिसके कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य में तेजी से मदद की। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क पर लगा जाम
जानकारी के अनुसार, मृतकों में 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैक्स गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। हादसे के कारण सड़क पर जाम भी लग गया।
जिलाधिकारी ने की पुष्टि
जिलाधिकारी राहुल पांडे ने हाथरस में हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक बच्चा अस्पताल में दम तोड़ गया। इस दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 को गंभीर हालत में उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। ये लोग चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमहरई के निवासी थे और हाथरस से एटा जा रहे थे।
जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 10, 2024
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के…
सीएम ने घायलों के उपचार के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल में समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। इसके साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Hathras News : मैजिक सवारी गाड़ी और कंटेनर की भिड़ंत, 7 लोगों की मौत
Also Read
12 Dec 2024 12:32 PM
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की... और पढ़ें