उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिवारवालों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया
निजी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत : परिजन बोले- जीवित बताकर लिए 30 हजार रुपये, काटा हंगामा
Nov 11, 2024 18:23
Nov 11, 2024 18:23
बुखार से पीड़ित था पुत्र
कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नया नगला निवासी 34 वर्षीय संजू पुत्र रोहन सिंह बुखार से पीड़ित था। उसका इलाज सासनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जांच में वह डेंगू से पीड़ित पाया गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे इस निजी अस्पताल से रेफर कर दिया गया। परिवारवालों ने जब आज सुबह उसे जिला अस्पताल लाया, तो यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीस हजार रुपये लेने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने उनसे तीस हजार रुपये भी लिए, जबकि संजू की मौत तीन घंटे पहले ही हो चुकी थी। इसके बावजूद उसे जीवित बताकर रेफर कर दिया गया। आरोप यह भी है कि अस्पताल में कोई उचित चिकित्सा सुविधा नहीं थी और रात के समय कोई चिकित्सक भी मौजूद नहीं था।
परिजनों ने किया हंगामा
संजू की मौत के बाद उसके परिवारवाले अस्पताल में एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। संजू ने अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को बिलखते हुए छोड़ दिया है।
Also Read
14 Nov 2024 09:59 PM
खैर विधानसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने मीडिया से वार्ता के दौरान भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा भाजपा सरकार भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम है। और पढ़ें