कैदी हरस्वरुप का कहना है कि वह पिछले 3 साल से अलीगढ़ जेल में हत्या के मुकदमे में निरुद्ध है और अपेंडिसाइटिस जैसी बीमारी से ग्रस्त है। जेल में खाना नहीं खाया जाता है...
पेशी पर आया कैदी घायल : मारा खुद को ब्लेड, कहा- ‘जेल में इलाज नहीं मिल रहा इसलिए मरना चाहता हूं’
Apr 04, 2024 18:29
Apr 04, 2024 18:29
कैदी ने खुद को किया घायल
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के न्यायालय परिसर स्थित हवालात का है। जहां गुरुवार को हरस्वरूप निवासी वहानपुर हाथरस जंक्शन जेल से न्यायालय में पेशी पर आया हुआ था। उसे हवालात में ही कहीं से ब्लेड मिल गया, जिससे उसने खुद पर हमलाकर घायल कर लिया। यह देख हवालात पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में घायल कैदी को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया।
गंभीर बीमारी से परेशान है कैदी
वहीं घायल कैदी हरस्वरुप का कहना है कि वह पिछले 3 साल से अलीगढ़ जेल में हत्या के मुकदमे में निरुद्ध है और अपेंडिसाइटिस जैसी बीमारी से ग्रस्त है। जेल में खाना नहीं खाया जाता है वह बहुत परेशान है। उसको जेल में इलाज नहीं मिल रहा है, इसलिए वह आत्महत्या करना चाहता है। वहीं कैदी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया है।
Also Read
13 Jan 2025 11:38 PM
अलीगढ़ में माता-पिता के सामने ही खेल - खेल में मासूल बच्ची पर खौलता दूध गिर गया, जिससे वह गंभीर झुलस गई। और पढ़ें