हाथरस जिले के कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित गांव विरासत में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार टेंपो ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला वीरमति पत्नी नारायण सिंह को टक्कर मार दी...
हाथरस में सड़क हादसा : तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Jan 05, 2025 19:08
Jan 05, 2025 19:08
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार वीरमति महिला अपने घर से खेत की ओर जा रही थी, जब वह सड़क पार करने लगी। तभी तेज रफ्तार टेंपो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। महिला को गंभीर हालत में देखकर मौके पर लोग दौड़े और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। हादसे के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टेंपो चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द ही पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। वीरमति की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Also Read
8 Jan 2025 04:00 PM
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में इस समय घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और उसका शव सड़क पर पड़ा रहा। घने कोहरे में कई घंटे तक वाहन शव को कुचलते रहे। स्थिति यह हो गई कि युवक के... और पढ़ें