अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा : हादसे के बाद गाड़ी लेकर भागा ड्राइवर, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

हादसे के बाद गाड़ी लेकर भागा ड्राइवर, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
UPT | थाने का फाइल फोटो

Dec 10, 2024 14:39

यूपी के हाथरस जिले में एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया...

Dec 10, 2024 14:39

Hathras News : यूपी के हाथरस जिले में अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस
हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के नगला राम सिंह गांव के 40 वर्षीय कंचन सिंह सोमवार शाम करीब 7 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सासनी केलोरा मार्ग पर भोजगढ़ी गांव के पास एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कंचन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और सासनी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।



पुलिस ने मृतक की पहचान की
घटनास्थल पर मिले कागजातों से पुलिस ने मृतक की पहचान की और उसके परिवारवालों को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सड़क दुर्घटना में कंचन सिंह की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Also Read

पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

12 Dec 2024 12:32 PM

हाथरस चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की... और पढ़ें