Hathras News:  सोशल मीडिया में सीएम योगी और भगवान राम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया में सीएम योगी और भगवान राम पर की आपत्तिजनक  टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Uttar Pradesh Times | आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Jan 25, 2024 13:50

सीएम योगी आदित्यनाथ और भगवान राम पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे शेयर करने वाले एक युवक को हाथरस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

Jan 25, 2024 13:50

Short Highlights
  • पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया
Hathras News: हाथरस जिले की कोतवाली हसायन पुलिस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक भाषण की एक वीडियो को दूसरी वीडियो के साथ गलत तरीके से जोड़कर वायरल कर दिया था। आरोपी ने भगवान राम पर भी अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश
आपको बता दे कि कोतवाली हसायन क्षेत्र के अंकुर शर्मा पुत्र प्रदीप कुमार ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया पर एक शख्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के वीडियो को एडिट कर के एक अन्य वीडियो के साथ जोड़कर सांप्रदायिक माहौल को खराब करने के लिए वीडियो वायरल कर दिया। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी युवक अंकित पुत्र भूरे सिंह निवासी ग्राम नगला डाडा थाना हसायन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने बताया कि आरोपी को सीएम और भगवान राम पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे शेयर करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कानूनी कार्रवाई करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, सपा प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए जनता से की अपील 

14 Nov 2024 09:59 PM

अलीगढ़ UP By Election-2024 : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, सपा प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए जनता से की अपील 

खैर विधानसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने मीडिया से वार्ता के दौरान भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा भाजपा सरकार भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम है। और पढ़ें