हाथरस जिले में पुरानी रंजिश के चलते हुए खूनी संघर्ष में घायल एक बुजुर्ग की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से गुस्साए परिजन उसके शव को स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल से बाहर सड़क पर ले जाने लगे।
हमले में घायल हुआ था बुजुर्ग : अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, पुलिस से झड़प के बाद परिजनों का हंगामा
Nov 10, 2024 15:47
Nov 10, 2024 15:47
पुरानी रंजिश में हुई थी मारपीट
गौरतलब है कि कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव पटाखास में पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां आज अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग बादाम सिंह की मौत हो गई। मृतक के परिजन शव को लेकर अस्पताल से बाहर आए और पुलिस से झड़प के बाद सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक के दोनों बेटे सड़क पर लेट गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद दोनों को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल
इस घटना में मृतक बादाम सिंह के अलावा उनकी पत्नी प्रेमवती भी गंभीर रूप से घायल हुई थीं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। मृतक के बेटे सोहनपाल सिंह ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में समय पर कोई कार्रवाई नहीं की और उनके घायल माता-पिता को अस्पताल में छोड़कर चली गई। जब पुलिस शव को कब्जे में लेने पहुंची, तो मृतक के बेटों के साथ पुलिस की झड़प हो गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी
हंगामे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एएसपी के समझाने के बाद परिजन शांत हुए, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई।
Also Read
13 Nov 2024 11:01 PM
अलीगढ़ में मासूम लड़की से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है । जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में हंगामा किया गया। और पढ़ें