उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी गई। जबकि उसके तीन साथियों को पुलिस ने कांबिंग करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इन बदमाशों से पूछताछ कर रही...
Hathras News : कार सवार बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली, चार अरेस्ट, जानें कैसे हुई मुठभेड़...
Jan 20, 2025 12:27
Jan 20, 2025 12:27
ऐसे हुई मुठभेड़
हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कार से सिकंदराराऊ रोड की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। गांव नगला अलिया के पास पुलिस ने जब कार रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें ऋषभ उर्फ कान्हा गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद पुलिस ने कांबिंग कर तीन अन्य बदमाशों रोहित, सचिन कुमार और अनुज को गिरफ्तार किया।
क्या कहती है पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के अनुसार, एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान के बदमाशों की कार को रोकने के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। सभी शातिर अपराधी हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं। इन पर मारपीट, बलवा, जान से मारने की धमकी, चोरी, हत्या का प्रयास और एससी-एसटी एक्ट जैसे संगीन मामलों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और कार बरामद की है।
Also Read
20 Jan 2025 06:01 PM
अलीगढ़ के नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सोमवार शाम को जिला कोषागार में औपचारिक रूप से जिलाधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण किया। और पढ़ें