Aligarh News : संजीव रंजन ने संभाला अलीगढ़ जिलाधिकारी का कार्यभार, कानून व्यवस्था और विकास को देंगे प्राथमिकता

संजीव रंजन ने संभाला अलीगढ़ जिलाधिकारी का कार्यभार, कानून व्यवस्था और विकास को देंगे प्राथमिकता
UPT | नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कार्यभार ग्रहण किया

Jan 20, 2025 18:04

अलीगढ़ के नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सोमवार शाम को जिला कोषागार में औपचारिक रूप से जिलाधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण किया।

Jan 20, 2025 18:04

Short Highlights
  • शासन की योजनाओं को धरातल पर लागू करना है 
  • जिले में विकास कार्यों और योजनाओं पर जोर
Aligarh News : अलीगढ़ के नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सोमवार शाम को जिला कोषागार में औपचारिक रूप से जिलाधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण किया । कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और जिले में शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई ।

शासन की योजनाओं को धरातल पर लागू करना है 
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान जिलाधिकारी ने कोषागार में मान प्रणाम ग्रहण किया और उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले में शासन की योजनाओं और विकास कार्यों को धरातल पर लागू करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। साथ ही, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना भी उनका मुख्य उद्देश्य होगा।

जिले में विकास कार्यों और योजनाओं पर जोर
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि उनकी प्राथमिकता शासन की योजनाओं और विकास कार्यों को जनसामान्य तक पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने का आह्वान किया।  जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए जिले में समन्वित विकास और जनकल्याण के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। 

ये लोग रहे मौजूद 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अखिलेश कुमार यादव, सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, एसडीएम इगलास साश्वत त्रिपुरारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज राजपूत समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

 ऑनलाइन पंजीकरण से होगा समाधान

20 Jan 2025 07:35 PM

अलीगढ़ अलीगढ़ शहर में अव्यवस्थित ई - रिक्शा से जल्द मिलेगी निजात : ऑनलाइन पंजीकरण से होगा समाधान

शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित ई -रिक्शा संचालन से परेशान नागरिकों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है ।इसको लेकर नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने प्लान बनाया है। और पढ़ें