Hathras News : बालू लदे डंपर ने मैक्स गाड़ी और फुटपाथ पर लोगों को रौंदा, एक की मौत, पांच लोग घायल

बालू लदे डंपर ने मैक्स गाड़ी और फुटपाथ पर लोगों को रौंदा, एक की मौत, पांच लोग घायल
UPT | हादसे के बाद खड़ा बालू लदा डंपर।

Dec 30, 2024 23:43

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां बालू से लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी मैक्स गाड़ी और कई लोगों को रौंदता हुआ एक दुकान में घुस गया। इस हादसे में...

Dec 30, 2024 23:43

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां बालू से लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी मैक्स गाड़ी और कई लोगों को रौंदता हुआ एक दुकान में घुस गया। इस हादसे में मैक्स गाड़ी चालक की मौके पर मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे को देखकर मौके पर खड़े लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मैक्स गाड़ी में फंसे चालक को कटर मशीन से गाड़ी को काटकर बाहर निकला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यह पूरा हादसा सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

ऐसे हुआ हादसा
कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर सोमवार को तड़के रोडवेज बस स्टैंड के पास सड़क पर खड़ी रोडवेज बस को बचने के चक्कर में तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ आकर दूध से भरी मैक्स गाड़ी और फुटपाथ पर खड़े लोगों को रौंदता हुआ एक दुकान में घुस गया। इस भीषण हादसे में मैक्स चालक और क्लीनर समेत छह लोग घायल हो गए। घटना में मैक्स गाड़ी में सवार दोनों को गाड़ी को कटर से काटकर बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय क्लीनर भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे में घायल हुए लोग
हादसे में धौलपुर राजस्थान निवासी डंपर चालक हरेंद्र, डंपर क्लीनर नेत्रपाल के अलावा मैक्स चालक राजेश, बस का इंतजार कर रहे दो लोग समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मैक्स गाड़ी का चालक और क्लीनर दूध लेकर आगरा जा रहे थे, जबकि बालू से भरा डंपर आगरा की ओर से हाथरस जा रहा था।

मौके पर पहुंचे अफसर
हादसे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर और सादाबाद कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र राघव मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। डंपर और मैक्स की टक्कर में धमाके जैसी आवाज से इलाका गूंज उठा। यह भीषण सड़क हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Also Read

आरोपियों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी, कैसे ले गए, कहां रखा, जानें सब कुछ

4 Jan 2025 09:30 PM

हाथरस क्यों किया जिओ के मैनेजर का अपहरण : आरोपियों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी, कैसे ले गए, कहां रखा, जानें सब कुछ

हाथरस जिले से जिओ फाइबर के मैनेजर के अपरहणकर्ताओं से पुलिस और एसटीफ की मुरादाबाद में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया... और पढ़ें