कपड़ा लदी केंटर में लगी भीषण आग : लाखों रुपये का सामान जलकर राख, आग लगने से मौके पर मची अफरा तफरी

लाखों रुपये का सामान जलकर राख, आग लगने से मौके पर मची अफरा तफरी
UPT | आग बुझाते लोग।

Jan 19, 2025 13:04

हाथरस जिले में सड़क पर खड़ी कपड़ों से लदी एक केंटर गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। गाड़ी मालिक के घर के पास खड़ी थी। आग ने गाड़ी और उसमें रखे कपड़ों को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाया।

Jan 19, 2025 13:04

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सड़क पर दौड़ते कपड़े से भरे केंटर में अचानक भीषण आग लग गई। कपड़े से लदी केंटर मालिक शान मोहम्मद उनके घर के पास खड़ी थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई,आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आपको बता दें कि कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगरिया पट्टी देवरी में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई, जहां मध्यरात्रि के समय घर के बाहर खड़ी कपड़ों से भरी एक केंटर गाड़ी में अचानक आग लग गई।



काफी तेज थीं आग की लपटें 
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत फायर स्टेशन को सूचित किया और खुद भी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस तत्काल पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

गाड़ी और कपड़ा जलने से लाखों का नुकसान 
केंटर में लदा सारा कपड़ा आग में जलकर राख हो गया, आग में कपड़ा और गाड़ी जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं गाड़ी के मालिक शान मोहम्मद ने इस घटना को साजिश बताते हुए अज्ञात लोगों पर जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस इस आग के मामले की जांच कर रही है। घर के बाहर कपड़ों से भरी केंटर गाड़ी में अचानक कैसे आग लग गई। 

ये भी पढ़े : इटली से आया प्रतिनिधिमंडल : महाकुंभ दर्शन के बाद सीएम योगी को सामने गाए भारतीय भजन, सुनाई रामायण और शिव तांडव

Also Read

 अलीगढ़ में आवारा कुत्तों का मासूम पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

19 Jan 2025 08:03 PM

अलीगढ़ Aligarh News : अलीगढ़ में आवारा कुत्तों का मासूम पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक एक दर्दनाक घटना में तब्दील हो गया । घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे पर झुंड में आए आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। और पढ़ें