हाथरस जिले के हसायन क्षेत्र के गांव पिछौती में चोरों ने छह घरों से चोरी कर ली। शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले।रात्रि को ही पुलिस को सूचना दी गई, तो घटनास्थल का पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
चोरों ने छह घरों से आभूषण और नगदी उड़ाई : एक परिवार को बंधक भी बनाया, गहने होने की आशंका के चलते जमीन भी खोदी
Jan 19, 2025 12:50
Jan 19, 2025 12:50
अपने एक नजदीकी को फोन कर घटना की जानकारी दी तो वह बाइक से हॉर्न बजाते हुए पहुंचा तब बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। कमरे बंद लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश भागने में सफल हो गए। चोरी की घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का महल बना हुआ है। रात्रि को ही पुलिस को सूचना दी गई। तो घटनास्थल का पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गई।
जमीन में भी आभूषण होने का अंदेशा, जमीन भी खोद दी
बदमाशों पीड़ित नीरज के घर से आठ तोले सोने, आधी किलो चांदी के आभूषण, बीस हजार नगदी, तुलाराम के घर से एक तोले सोना के तीन तोले चांदी के आभूषण के साथ घरों की कुंदें तोड़कर जमीन में भी आभूषण होने के अंदेशा से जमीन भी खोद दिया गया। मनोज कुमार पचौरी के घर में 30 हजार रुपये की नगदी ले गए।
कई घरों में चोरी के बाद गांव में दहशत
जिस परिवार को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया गया। बहादुर सिंह की दुकान में घुसकर 50 हजार रुपये और दुकान का सामान ले गए। साथ ही श्याम बाबू के मकान से 22 हजार रुपये और घर का सामान ले गये। इसी के साथ गोपाल गांव के नजदीक खेतों पर रहते हैं ।उनके घर से भी अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की गई है। बदमाशों द्वारा एक साथ 6 मकानों में चोरी की वारदात से पूरे गांव में दहशत बनी हुई है। पुलिस अब घटना की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़े : इटली से आया प्रतिनिधिमंडल : महाकुंभ दर्शन के बाद सीएम योगी को सामने गाए भारतीय भजन, सुनाई रामायण और शिव तांडव
Also Read
19 Jan 2025 08:03 PM
अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक एक दर्दनाक घटना में तब्दील हो गया । घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे पर झुंड में आए आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। और पढ़ें