हाथरस में राजकीय PWD निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करी और अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया।
Hathras News : PWD ठेकेदारों का धरना, मेंटेनेंस कार्य को लेकर उठाई गई मांग
Nov 16, 2024 19:32
Nov 16, 2024 19:32
व्यवसाय पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव
ठेकेदारों ने अपने प्रदर्शन के दौरान यह मांग की कि निर्माण कार्य के बाद मेंटेनेंस कार्य भी उन्हें सौंपा जाए, ताकि वे निर्माण के सही रखरखाव के साथ-साथ अपने अधिकारों का भी पालन कर सकें। उनका कहना है कि बिना मेंटेनेंस कार्य के, उन्हें निर्माण के बाद की प्रक्रिया में कोई लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
धरने में बड़ी संख्या में ठेकेदार शामिल हुए
जिन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को मजबूती से उठाया। ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो वे रोजाना टेंडर का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करके ठेकेदारों के हक में फैसला लेना चाहिए। इस धरना प्रदर्शन के बाद, ठेकेदारों ने यह स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल अपने अधिकारों की रक्षा करना है और वे किसी भी तरह से कार्यों की गुणवत्ता पर असर नहीं डालना चाहते। अब सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि प्रशासन इस मुद्दे को कब और कैसे सुलझाता है।
Also Read
16 Nov 2024 10:20 PM
सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी विभाग में तैनात मेडिकल अफसर डॉ. चैतन्या को शनिवार की शाम एक जहरीले सांप ने काट लिया, गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल भर्ती किया गया है। और पढ़ें